अरुण कुमार यादव/गढ़वा
गढ़वा/डेस्क: झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसाइटी जेएसएलपीएस के तत्वावधान में गढ़वा जिला अंतर्गत सखी मंडलों से जुड़ी सभी सीएससी-डीजी पे दीदियों के लिए दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन को और सुदृढ़ करना तथा दीदियों को डिजिटल वित्तीय सेवाओं की सुलभता और संचालन में दक्ष बनाना था. इस प्रशिक्षण का नेतृत्व सीएससी के राज्य स्तरीय पदाधिकारी सोनेलाल साह द्वारा किया गया. उन्होंने प्रतिभागी दीदियों को डीजी पे प्लेटफॉर्म, आधार आधारित भुगतान प्रणाली (एइपीएस), ग्राहक सत्यापन, नकद निकासी, बैलेंस जांच, मिनी स्टेटमेंट, जाति प्रमाणपत्र, आवासीय प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र तथा जन्म प्रमाणपत्र निर्गत करने की प्रक्रिया सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की.
प्रशिक्षण में भाग ले रहीं दीदियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि यह सत्र अत्यंत लाभकारी रहा. उन्होंने कहा कि अब वे अपने गांवों में आम नागरिकों को ज्यादा सशक्त तरीके से डिजिटल वित्तीय सेवाएं प्रदान कर सकेंगी, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिलेगी!जेएसएलपीएस के जिला प्रभारी वित्तीय समावेशन अधिकारि परशुराम कुमार ने जानकारी दी कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि राज्य में वित्तीय समावेशन के प्रयासों को और अधिक गति दी जा सके.
आज के प्रशिक्षण में जिला से जिला सीएससी प्रबंधक कौशल किशोर तथा मनिष कुमार के साथ-साथ सीएससी-डीजी पे दीदी असतरुन निशा, कमला कुमारी, वाजदा खातून, सपना देवी, दीपशिखा सिंहा, माया देवी कुमारी ममता, सुनिता देवी, कुमारी पुनम, लालस देवी राधिका देवी, पिंकी कुमारी, सीमा कुंअर, इंद्रावती कुमारी, आरती विश्वकर्मा सहित 52 सीएससी-डीजी पे दीदियो ने भाग लिया.