Friday, May 17 2024 | Time 09:18 Hrs(IST)
 logo img
  • आ गया T20 विश्व कप के वार्मअप मैचों का शेड्यूल, जानिए भारतीय टीम कब और किससे भिड़ेगी !
  • आ गया T20 विश्व कप के वार्मअप मैचों का शेड्यूल, जानिए भारतीय टीम कब और किससे भिड़ेगी !
  • अचानक RCB के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे MS Dhoni, चाय पीते आए नजर, Video वायरल
  • संदेहास्पद स्थिति में मिली मां की लाश, पुत्र पर लगा मां को मारने का आरोप, मचा हड़कंप, मामले की जांच में जुटी पुलिस
  • मुंबई क्राइम ब्रांच ने घाटकोपर होर्डिंग हादसे के मुख्य आरोपी को उदयपुर से किया गिरफ्तार
  • आज उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य केरेडारी में जनसभा को करेंगे संबोधित
  • BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी आज राजमहल और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को करेंगे संबोधित
  • बीएलओ सुपरवाइजर तथा सभी सेक्टर पदाधिकारी के साथ उपायुक्त नें की बैठक
झारखंड


डीजीपी का निर्देश, भू-माफियाओं के साथ उनके स्वजनों का भी आधार, पैन व बैंक खाता का नंबर भी जुटाएगी पुलिस

डीजीपी का निर्देश, भू-माफियाओं के साथ उनके स्वजनों का भी आधार, पैन व बैंक खाता का नंबर भी जुटाएगी पुलिस
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत 

हजारीबाग/डेस्क: हाल के दिनों में राज्यभर में विशेषकर हजारीबाग और रांची में भू माफियाओं की बढ़ती सक्रियता और जमीन विवाद को लेकर हत्याएं हो रही है. इसके साथ ही हाई कोर्ट की सक्रियता के मद्देनजर भूमि माफिया की नकेल कसने का आदेश राज्य पुलिस के मुखिया अजय कुमार सिंह ने राज्य भर के सभी एसपी को दिया है. यह आदेश 15 अप्रैल को पुलिस आदेश संख्या 95 के तहत दिया गया है. सभी जिलों के कप्तान को डीजीपी ने यह आदेश दिया है कि वह अपने-अपने जिलों में भूमि से संबंधित दर्ज मामलों को श्रेणीवार चिह्नित करें.

 

भूमि माफिया के साथ उनके सहयोगियों को भी चिह्नित कर उसका पूरा ब्यौरा पुलिस को जुटाना है. जमीन माफियाओं, दलालों के नाम से लेकर पिता का नाम व पता लेना है. इसके अलावा उनके सभी नजदीकी स्वजनों का मोबाइल नम्बर, पैन व खाता नंबर जुटाना है.  इसके साथ ही चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा में मोटर वाहन का प्रकार व नंबर भी लेना है. भूमि माफिया के साथ-साथ उसके स्वजनों का तीन वर्षों का आयकर रिटर्न भी पुलिस जुटाएगी.

 

तीन श्रेणियों में जमीन विवाद होंगे चिह्नित, एसआइटी करेगी जांच

 

बताया जा रहा है कि जमीन से संबंधित वैसे मामले जिसमें रुपयों का भुगतान करने के बाद भी जमीन नहीं दी गई या समझौता का उल्लंघन किया गया. इसके साथ ही जमीन दूसरे को बेच दी गई. भादिव की धारा 420 व 406 के तहत दर्ज ऐसे मामलों को एक श्रेणी में रखना है. दूसरे श्रेणी में जमीन का सौदा करने के लिए जाली दस्तावेजों का प्रयोग किया गया है. इसके अलावा तीसरे श्रेणी में वैसे मामलों को रखना है जिनमें जानलेवा हमला या आर्म्स एक्ट से संबंधित मामले है. ऐसे तीन श्रेणी में शामिल भूमि माफिया पर नकेल कसने के लिए एसआइटी का गठन किया जाए. इनके खिलाफ छापेमारी कर तुरंत गिरफ्तारी भी की जाए. ऐसे मामलों का त्वरित अनुसंधान भी हो. भूमि विवाद से संबंधित सभी मामलों के पीड़ित से लेकर गवाहों तक की सुरक्षा को सुनिश्चित करना होगा. रिर्टन का ब्यौरा भी पुलिस जुटाएगी.

 


 

पुलिस प्रमुख ने ऐसे मामलों के लिए सभी थानेदारों को यह आदेश दिया है कि वह 15 दिनों के अंदर अपने-अपने इलाके में सीओ के साथ समन्वय कर बैठक करेंगे. इस बैठक के रिजल्ट से एसपी, एसडीओ व डीएसपी को अवगत भी कराएंगें. सभी एसडीओ व डीएसपी अपने इलाके में समन्वय बनाकर भूमि विवाद के मामलों का निष्पादित करने के लिए भी बैठक करेंगे. इसके रिजल्ट से एसपी को अवगत कराएंगे. एसपी जिले के डीसी से समन्वय कर दो माह माह में बैठक करेंगे और इसके नतीजे की जानकारी पुलिस मुख्यालय को देंगे. एक से अधिक भूमि विवाद के मामलों में शामिल आरोपितों पर सीसीए से लेकर जिला बदर की कार्रवाई की जाए. थाना हाजिरी की कार्रवाई भी की जाए. इसपर निगरानी भी रखी जाए. ऐसे मामलों की एसपी हर माह तो डीआइजी के साथ तीन माह पर समीक्षा करेंगे. दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी इस समीक्षा के दौरान अधिकारियों को करनी है. पीड़ित व गवाहों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करनी है.
अधिक खबरें
आज उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य केरेडारी में जनसभा को करेंगे संबोधित
मई 17, 2024 | 17 May 2024 | 7:37 AM

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज, शुक्रवार (17 मई) को हजारीबाग लोकसभा में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.

BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी आज राजमहल और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को करेंगे संबोधित
मई 17, 2024 | 17 May 2024 | 6:58 AM

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी आज, शुक्रवार को राजमहल और कोडरमा लोकसभा में तीन जनसभा को संबोधित करेंगे. मरांडी राजमहल लोकसभा के साहिबगंज जिला के राजमहल स्थित चरवाहा मैदान में 11 बजे से जनसभा को संबोधित करेंगे.

सुंदरम स्टील प्लांट में 60-70 फुट ऊंचाई से गिर कर फीटर की मौत, एक मजदूर घायल
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 10:45 PM

बोकारो औधोगिक क्षेत्र स्थित सुंदरम स्टील प्राईवेट लिमिटेड नामक स्पंज आयरन कंपनी में बुधवार की देर रात करीब पौने बारह बजे करीब 60-70 फुट की ऊंचाई से गिर कर जितेन्द्र सिंह (31 वर्षीय) एक फीटर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक सहयोगी मजदूर 29 वर्षीय मो मुश्ताक, पिता मो कलीम अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है. घायल मजदूर का इलाज जहां रांची के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. जबकि शव को भी वहीं ले जाया गया है.

रजरप्पा में भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों किया सड़क जाम
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 10:00 PM

रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत बारलोंग पंचायत के एनएच 23 में गुरुवार को भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि तेज रफ्तार में आ रही हाइवा के चपेट में आने से महेश महतो (58 वर्ष) व कारू महतो (24 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया गया कि हाईवा ने ट्रैक्टर को पीछे से जोरदार टक्कर मारा और करीब 25 फीट घसीटते हुए एक घर में घुस गया. जिसमें ट्रैक्टर चालक और घर में मौजूद किराना दुकान के संचालक की दबकर मौत हो गई.

BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी 17 मई को राजमहल और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को करेंगे संबोधित
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 9:19 PM

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी 17 मई को राजमहल और कोडरमा लोकसभा में तीन जनसभा को संबोधित करेंगे. बाबूलाल मरांडी राजमहल लोकसभा के साहिबगंज जिला के चरवाहा मैदान में 11 बजे से जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान लोकसभा प्रभारी राकेश प्रसाद, लोकसभा संयोजक अनंत ओझा, लोकसभा प्रत्याशी ताला मरांडी, साहिबगंज जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल व कार्यक्रम प्रभारी कार्तिक शाह मौजूद रहेंगे.