न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: महाराष्ट्र विधासभा चुनाव के परिणाम आने के बाद अटकलों का बाजार काफी गर्म था. इस बात को लेकर काफी चर्चा हो रही थी कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन बनेगा? लेकिन अब मुख्यमंत्री की नाम की घोषणा हो चुकी है. और आज महाराष्ट्र को नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा.
एक बार फिर एक सीएम और दो डिप्टी सीएम की सरकार
महाराष्ट्र में आज, 5 दिसंबर को मुख्यमंत्री सहित दो डिप्टी सीएम शपथ लेंगे. आज शाम 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान में देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं, जबकि एकनाथ शिंदे और अजीत पवार भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्र गृह मंत्री अमित शाह समेत भाजपा के कई वरिश नेता मौजूद रहेंगे.
बता दें कि कल महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस को भाजपा के विधायक दल का नेता चुना गया. इसके बाद फडणवीस ने कार्यवाहक सीएम एक नाथ शिंदे और अजित पवार के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया. इस दौरान बीजेपी के तरफ से पर्यवेक्षक बनाकर भेजे गए विजय रुपाणी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी उपस्थित रहीं.
वहीं, महाराष्ट्र विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष सत्र 7 दिसंबर से मुंबई में आयोजित किया जाएगा, जिसमें नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे और विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव करेंगे.
इस बीच सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार में बीजेपी के पास 21 से 22 मंत्रालय होंगे. मिली जानकारी के अनुसार, गृह मंत्रालय बीजेपी के पास ही होगा. महाराष्ट्र स्पीकर पद बीजेपी को मिल सकता है. बाकी विभागों के बारे में बाद में चर्चा होगी.