Sunday, Aug 10 2025 | Time 05:46 Hrs(IST)
झारखंड » हजारीबाग


हजारीबाग जिले के सुदूरवर्ती गांवों में करोड़ों की राशि निकासी के बाद भी "नल में जल नहीं"

पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं बरकट्ठा प्रखंड अंतर्गत झुरझुरी के ग्रामीण
हजारीबाग जिले के सुदूरवर्ती गांवों में करोड़ों की राशि निकासी के बाद भी
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत

हजारीबाग/डेस्क: बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत झुरझुरी में नल से जल के लिए लोग दर-दर भटक रहे हैं. ग्रामीण जनता को नहीं मिला इस योजना के तहत एक भी बूंद पानी. इसकी जानकारी मुखिया प्रतिनिधि कुंवर प्रसाद ने दी. बताया जा रहा है कि इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत 2022 में की गई थी. 2 साल बीत जाने के बाद भी नल से जल के लिए लोग पानी के वजह से त्राहिमाम कर रहे हैं. ग्रामीण जनता का कहना है कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सिर्फ कागज पर हो गई है लेकिन धरातल पर शून्य है. जिसे देखने वाला कोई नहीं? 

बताते चलें कि पंचायत झुरझुरी में कुल पांच गांव है और  यह नल जल योजना लगभग 6 करोड़ 45 लाख की लागत से लगभग 71 से 73 जलमीनर लगाए जाने की सूची पूर्व मुखिया सुमन कुमार के द्वारा तैयार कर ठीकेदार को  सोपा गया था.लेकिन धरातल पर आधा से भी कम जल मीनार टावर की तरह खड़ा है.

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पूर्व में जो सर्वे किया गया था. उसी सर्वे के आधार पर यह 6 करोड़ 45 लाख की लागत से योजना सिर्फ कागज कलम पर रखकर मिली भगत से पैसे की बंदर बाट की गई है. इस पर जल्द से जल्द दोषियों पर कार्रवाई की जाए, ताकि इस तरह की सरकार की योजनाओं को बंदर बाट कर अपना निजी फायदा उठाकर हम सब ग्रामीणों को यह योजना से वंचित रखा गया है. 


इसके साथ ही ग्रामीणों ने इसकी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की हैं. विरोध करने वालो में अकबर अंसारी, जलाल मियां, मजहर अली, फयूम अंसारी, जफुला खातून, आलम अंसारी, सत्तर अंसारी, अरुण कुमार एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे. विदित हो की प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों में जलमिमार शोभा की वस्तु बन गई हैं.
अधिक खबरें
विश्व आदिवासी दिवस पर हजारीबाग में विचार गोष्ठी, दिशोम गुरु शिबू सोरेन को सामूहिक श्रद्धांजलि
अगस्त 09, 2025 | 09 Aug 2025 | 5:58 PM

सरहुल मैदान, धुमकुडिया भवन में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर एक विशेष विचार गोष्ठी और दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन को सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित की गई. यह पहला मौका था जब आदिवासी समाज ने मिलकर गुरूजी के योगदान को याद किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.

विभावि में 54 करोड़ लागत से बनने वाले 'रिसर्च एवं इनक्यूबेशन सेंटर' का भूमि पूजन सम्पन्न
अगस्त 09, 2025 | 09 Aug 2025 | 5:46 PM

विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो चंद्र भूषण शर्मा ने विश्वविद्यालय की प्रथम महिला श्रीमती सरिता शर्मा के साथ शनिवार, 9 अगस्त को विश्वविद्यालय के नए 'रिसर्च एवं इनक्यूबेशन सेंटर' भवन का भूमि पूजन किया. कुलपति ने बताया कि एक तरफ जहां यह दिन सावन पूर्णिमा और रक्षाबंधन का है वही आज 9 अगस्त 'अंतरराष्ट्रीय जनजाति दिवस' भी है.

अनोखी पहल! हजारीबाग यूथ विंग ने रक्षाबंधन के अवसर पर माता-बहनों के आवागमन के लिए चलाई नि:शुल्क टुक-टुक सेवा
अगस्त 09, 2025 | 09 Aug 2025 | 5:19 PM

हजारीबाग यूथ विंग ने एक बार फिर सामाजिक गतिविधियों की मिसाल पेश की है. यह संस्था हर मौसम और त्योहार में अपनी सक्रियता दिखाती है, लेकिन भाई-बहन के अटूट प्रेम के त्योहार रक्षाबंधन पर इनकी पहल दिल छू लेने वाली है. लगातार तीसरे वर्ष संस्था ने हजारीबाग शहरी क्षेत्र में बहनों के आवागमन की सुविधा के लिए 7 टुक-टुक की निःशुल्क

हजारीबाग में तालाब बन चुकी हैं सड़कें, ध्वस्त हो रहे हैं पुल, लापरवाही से बढ़ रहा हादसे का खतरा
अगस्त 09, 2025 | 09 Aug 2025 | 4:51 PM

जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें अब आवागमन का जरिया नहीं बल्कि परेशानी का कारण बनती जा रही हैं. धरमपुर गांव में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी सड़क पर अरुण राम के घर के सामने दो फीट तक पानी जमा हो जाता है. सड़क के दोनों ओर की भूमि को ऊंचा कर दिया गया है, जिससे जल निकासी का कोई रास्ता नहीं रह गया है

एनएमडीसी रोहने कोल परियोजना के ग्रामीण एवं कंपनी के अधिकारियों के बीच हुई बैठक
अगस्त 09, 2025 | 09 Aug 2025 | 4:45 PM

एनएमडीसी के अधीन रोहने कोल माइंस परियोजना अंतर्गत पोषक क्षेत्र के बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत पसेरिया 2 स्थित विद्यालय प्रांगण में कंपनी एवं ग्रामीणों के बीच बैठक की गई.