Sunday, Jul 6 2025 | Time 02:27 Hrs(IST)
देश-विदेश


Dengue : बढ़ जाता है बारिश में डेंगू का खतरा, भूलकर भी इन लक्षणों को न करें ignore

Dengue : बढ़ जाता है बारिश में डेंगू का खतरा, भूलकर भी इन लक्षणों को न करें ignore
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: मौसम ने अपनी करवट बदल ली है और मानसून का आगमन हो गया है. वहीं किसानों और प्रकृति प्रेमियों में खुशी है. इसके साथ ही स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह चिंताजनक स्थिति भी पैदा कर सकता है. घरों और आसपास के क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण पानी जमने से डेंगू का खतरा बढ़ जाता है. यह विशेषकर बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं के लिए अत्यंत खतरनाक हो सकता है. 

 

डॉक्टर्स का कहना है कि डेंगू मच्छर, जिसे एडीज एजिप्टी कहते हैं, साफ पानी में पनपता है. दिन के समय यह मच्छर अधिक सक्रिय होता है. इसके साथ ही यह लोगों को संक्रमित करता है और डेंगू बुखार भी हो सकता है. डेंगू के लक्षणों में सिरदर्द, तेज बुखार, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द थकान और त्वचा में लाल चकत्ते होना शामिल है. 

 

ऐसे करें डेंगू से बचाव

डॉक्टर्स के अनुसार पानी को किसी भी वस्तु या जगह पर जमने न दें. टायरों, गमलों, खुले बर्तनों और अन्य जगहों पर नियमित रूप से पानी को साफ करें. वहीं घरों के कूलरों और नालियों की भी साफ-सफाई करें. इसके साथ ही जिन कंटेनरों में पानी रखना जरुरी हो, उसे हमेशा ढक कर रखें ताकि इन कंटेनरों में मच्छर अंडे न दें सकें.

 


 

विशेषकर इन बातों का रखें ध्यान

डॉक्टर्स के का कहना है कि इस मौसम में लोगों को हमेशा पुरे आस्तीन के कपड़े पहनने चाहिए. इसके साथ ही मच्छरदानी का भी उपयोग करना चाहिए. वहीं मच्छर भगाने के लिए स्प्रे और क्रीम का भी उपयोग किया जा सकता है. इसके साथ ही सामुदायिक स्तर पर जागरूकता फैलाने के लिए सफाई अभियानों को बढ़ावा देना चाहिए. इससे मच्छरों को पनपने से रोका जा सकता है. 

 

Disclaimer: यह आलेख एक्सपर्ट्स के आधार पर लिखा गया है. इस संबंध में उचित सलाहकार से सलाह जरुर लें.
अधिक खबरें
भगोड़े नीरव मोदी के भाई और PNB घोटाले के आरोपी नेहल मोदी को अमेरिका में किया गिरफ्तार, प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 3:56 PM

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले के प्रमुख आरोपी नीरव मोदी के भाई नेहल दीपक मोदी को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है. यह गिरफ्तारी भारतीय एजेंसियों, प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा संयुक्त रूप से दायर अपील पर अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा 4 जुलाई 2025 को की गई. इस गिरफ्तारी को भारत के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले की जांच में एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक और कानूनी सफलता माना जा रहा है.

हिंदी विरोध ने ठाकरे बंधुओं को लाया करीब. 'मराठी एकता' रैली में 20 वर्षों के बाद दिखे एक मंच पर
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 3:01 PM

हिंदुत्व के बल पर महाराष्ट्र में राज करने वाली शिवसेना हिंदी के खिलाफ मोर्चा कर खोल कर राजनीति कर रही है. उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना को अब उन सिद्धांतों से कोई मतलब नहीं है, जिसके बल पर उसका खौफ पाकिस्तान तक में हुआ करता है. अब तो उद्धव ठाकरे की शिवसेना सिर्फ राजनीति करने वाली पार्टी बन कर रहा गयी है.

केसी वेणुगोपाल से मिलने पहुंचे झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 3:01 PM

स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी ने कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से कि मुलाकात.

चीन को झटका देने के लिए अर्जेंटीना पहुंच गये पीएम मोदी, लिथियम पर कर सकते हैं बड़ी डील
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 2:32 PM

5 देशों की राजनयिक यात्रा पर निकले प्रधानमंत्री मोदी की सवारी अर्जेंटीना पहुंच गयी है. दो देशों घाना और त्रिनिदाद एंड टोबैगो की यात्रा के बाद पीएम अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स के एजीजा पहुंच गये हैं. एजीजा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत किया गया. पीएम मोदी के स्वागत के लिए भारतीय समुदा

समंदर पर रोमांस नहीं, नियमों का राज चलता है.. क्रूज स्टाफ के लिए फ्लर्ट और नजदीकी बन सकती है जेल का टिकट
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 2:18 PM

दूर समंदर में तैरते आलीशान क्रूज शिप्स पर जहां एक तरफ यात्रियों के लिए मस्ती, मौज और नाइट पार्टीज़ होती हैं. वहीं दूसरी तरफ वहीं काम कर रहे कर्मचारियों के लिए यह सफर रोमांच से ज्यादा अनुशासन और सावधानी का होता हैं. क्रूज में काम करने वाले स्टाफ के लिए सबसे सख्त नियमों में से एक है यात्रियों से किसी भी तरह का निजी या अंतरंग रिश्ता न बनाना.