शयामानंद सिह/न्यूज11 भारत
भागलपुर/डेस्कः भागलपुर के एक निजी विवाह भवन में सूरी समाज की बैठक आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया बैठक का मुख्य उद्देश्य 8 जून को पटना में होने वाले राज्यस्तरीय महासम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप देना था इस जुटान के ज़रिए सूरी समाज, बिहार में अपने समुदाय को अत्यंत पिछड़ा वर्ग यानी EBC में शामिल कराने की मांग को लेकर एकजुट हो रहा है। वक्ताओं ने कहा कि झारखंड और पश्चिम बंगाल में सूरी जाति को अनुसूचित जाति (SC) का दर्जा प्राप्त है लेकिन बिहार में यह सुविधा नहीं दी गई है।इस कारण समाज के लोग शिक्षा, रोज़गार और राजनीति में पिछड़ते जा रहे हैं समाज के नेताओं ने इस आंदोलन को शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है
8 जून को पटना में होने वाला यह महासम्मेलन समाज की एकता और अधिकारों की लड़ाई का प्रतीक माना जा रहा है।तो देखते हैं कि आने वाले दिनों में सरकार इस मांग पर क्या रुख अपनाती है