पवन कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
छपरा/डेस्क: सारन जिला के अमनौर थाना अंतर्गत ग्राम ग्रासपटी में मोतीलाल महतो को उनके घर में ही चाकू से गोदकर हत्या कर दिए जाने की सूचना अमनौर थाना पुलिस को मिली. वही त्वरित कार्रवाई करते हुए अमनौर थाना पुलिस ने टीम द्वारा संदर्भित स्थल पर पहुंचकर घटनास्थल निरीक्षण किया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल छपरा भेजा गया. घटना में संलिप्त मृतक की पुत्री सहित एक अन्य अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक रामबाबू कुमार, पिता नथुनी महतो बताए गया। मृतक के परिजन के पद बयान के आधार पर अमनौर थाना कांड संख्या 172/25 धारा 331(6) 6 126(1) 118 (1),118(2),109(1), 103(1),3(5) दर्ज किया गया. साथ ही जल्द ही दोषियों को स्त्री ट्रायल के माध्यम से सजा दिलाई जाएगी.