न्यूज़11 भारत
दिल्ली/डेस्क: दिल्ली के लाजपत नगर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. बुधवार सुबह 42 वर्षीय महिला रुचिका और उनके 14 वर्षीय बेटे कृष की घर के अंदर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. रुचिका का शव बेडरूम में और बेटे का शव बाथरूम में खून से लथपथ मिला. सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि घर का दरवाज़ा बाहर से बंद था.
नौकर ने कबूला गुनाह, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या घर के नौकर ने की थी. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मालकिन की डांट उसे बर्दाश्त नहीं हुई, इसी गुस्से में उसने पहले रुचिका और फिर उनके बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी. वारदात के बाद वह घर को बाहर से बंद कर फरार हो गया. लेकिन पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है.
पति की सूचना पर खुला खौफनाक राज
घटना की सूचना महिला के पति ने दी थी, जो रात को घर लौटे तो दरवाज़ा बंद पाया. दरवाज़ा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दरवाज़ा तोड़ा और अंदर का मंजर देख सन्न रह गई. फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं. इस डबल मर्डर से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.