Tuesday, Jul 1 2025 | Time 06:45 Hrs(IST)
राजनीति


दिल्ली सरकार के मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने छोड़ा पद, CM केजरीवाल ने मंजूर किए इस्तीफे

दिल्ली सरकार के मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने छोड़ा पद, CM केजरीवाल ने मंजूर किए इस्तीफे
न्यूज11 भारत

रांचीः देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है. खबर है कि दिल्ली सरकार में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और जेल मंत्री सत्येंद्र जैन अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. बता दें, आप के ये दोनों नेता पिछले कई दिनों से विवादों से घिरे हुए है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कुछ दिन पहले ही सीबीआई ने हिरासत में लिया  था वहीं कई महीनों से सत्येन्द्र जैन तिहाड़ जेल में बंद है.

 


 

 

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने दोनों मंत्री उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और जेल मंत्री सत्येंद्र जैन के इस्तीफे को मंजूरी दे दी है. बता दें, विपक्ष पार्टी बीजेपी लगातार इन दोनों मंत्रियों के इस्तीफे की मांग कर रही थी. अब दोनों मंत्रियों के इस्तीफे के बाद दिल्ली सरकार में एक बड़ा फेरबदल होने की संभावना है. आम आदमी पार्टी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि सरकार के इस फैसले से दिल्ली के लाखों बच्चों के माता-पिता दुखी है. जानकारी के अनुसार, मनीष सिसोदिया के विभाग अब कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को दिए जाएंगे.

 

SC से मनीष सिसोदिया को लगाई फटकार

जानकारी के लिए आपको बता दें, कुछ देर पहले ही सुप्रीम कोर्ट से डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को झटका मिला था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिसोदिया ने अपनी गिरफ्तारी की चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. इसपर सुनवाई के दौरान CJI ने सिसोदिया से पूछा था कि आप इस मामले को लेकर सीधे सुप्रीम कोर्ट क्यों चले आए. अपनी रिहाई के लिए आप दिल्ली हाई कोर्ट का रुख करें.
अधिक खबरें
तेजस्वी पार्टी संवार रहे हैं और तेजप्रताप मोहब्बत !
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 8:22 PM

घटना बेहद ही छोटी है. इतनी छोटी कि आप चर्चा ना भी करें तो कोई फर्क नहीं पड़ता. अव्वल तो इसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है, लेकिन मामला चूंकि लालू परिवार से जुड़ा है लिहाजा हर शख्स की जुबान पर इसकी चर्चा है. इतनी ज्यादा कि तेजस्वी यादव का बिहार के कई जिलों में हो रही दौरा चर्चा में पीछे चला गया.

भोगनाडीह के आदिवासी समाज पर लाठीचार्ज सरकार की हठधर्मिता और दमनकारी नीति का नतीजा: दीपक प्रकाश
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 5:47 PM

भाजपा प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने भोगनाडीह में हूल दिवस के दिन सिद्धो-कान्हू, चांद-भैरव के वंशजो और वहाँ के आदिवासी समाज के ऊपर हुए बर्बर लाठीचार्ज की घटना की कड़ी निंदा की है. दीपक प्रकाश ने कहा कि हूल दिवस के पावन अवसर पर भोगनाडीह में पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज और आंसू गैस के प्रयोग की घटना अत्यंत निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है.

बिहार के 4.96 मतदाताओं को नहीं जमा करना होगा कोई दस्तावेज
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 4:58 PM

बिहार में इस समय चुनाव आयोग मतदाता पुनरीक्षण काम कर रहा है. इस बीच आयोग ने बिहार की 2003 की मतदाता सूची अपनी वेबसाइट - https://voters.eci.gov.in पर अपलोड कर दिया है. इस सूची में जिसमें 4.96 करोड़ मतदाता हैं. सूची अपलोड करने के बाद आयोग ने कहा कि जिन 4.96 करोड़ मतदाताओं का नाम इस सूची में है उन्हें किसी

भोगनाडीह में हूल दिवस पर बवाल, अमर बाउरी ने राज्य सरकार पर साधा निशाना
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 4:49 PM

झारखंड के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने हूल दिवस के मौके पर भोगनाडीह में हुई घटनाओं को लेकर झारखंड सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने झामुमो, कांग्रेस और राजद की गठबंधन सरकार पर आदिवासी हितों की अनदेखी और राजनीतिक दमन का आरोप लगाया है.

पासवान बिहार में नहीं बुझने देंगे NDA का 'चिराग', यूटर्न लेकर भाजपा को दी बहुत बड़ी राहत
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 3:57 PM

इसे लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान का यूटर्न माना जा सकता है कि उन्होंने बिहार में विधानसभा चुनाव में नहीं लड़ने का मन बनाया है. चिराग पासवान के इस फैसले से न सिर्फ भाजपा, बल्कि पूरे NDA कुनबे को बड़ी राहत मिली है. बता दें कि रामविलास पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का मन बनाकर भाजपा