देश-विदेशPosted at: जून 20, 2024 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राहत मिली है. राउज एवेन्यू कोर्ट में हुई सुनवाई में उन्हें एक लाख रुपये की जमानत राशि पर जमानत दे दी गई है. 91 दिन के बाद अरविन्द केजरीवाल को 20 जून को जमानत मिल गई है. वहीं ईडी ने जमानत के विरोध के लिए कोर्ट से 48 घंटे के समय की मांग रखी है. हालांकि, अरविन्द केजरीवाल आज जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे वह कल शुक्रवार को तिहाड़ जेल से बाहर आ सकते हैं. दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया था.बता दें कि 21 मार्च को पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि, लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए कोर्ट ने उन्हें 10 मई को अंतरिम जमानत दी थी. जिसके बाद वापस 2 जून को वह जेल चले गए थे.
ये भी पढ़ें- NEET परीक्षा की धांधली पर राजनीति में घमासान