झारखंड » देवघरPosted at: जुलाई 06, 2025 मधुपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर मलवा, यात्रियो को फजीहत
न्यूज़11 भारत
मधुपुर/डेस्क: मधुपुर रेलवे स्टेशन पर नया रेलवे काउटर व द्वितीय श्रेणी का प्रतिक्षालय विगत एक माह पूर्व चालू कर दिया गया हैं. पुराने भवन को धवस्त कर दिया गया हैं. यात्री अब नए भवन का लाभ ले रहे है. नए भवन के प्रमुख द्वार पर विगत दस दिनो से मलवा का ढेर लगा है जिससे रेलयात्रियो को टिकट कटाने में फजीहत हो रही है. बता दें कि कार्य प्रगति पर है पर दस ढिनो से मलवा स्टेशन के मुख्य द्वार पर पड़ा है. रेल यात्रि समेत स्थानीय लोगो ने तत्काल मलवा हटाने की माँग २ेल प्रशासन से की हैं. इधर नए भवन के सीढ़ियो के पास भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है.