भरत मंडल/न्यूज11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: झरिबाद तालाब के समीप पंडरी गांव निवासी अर्जुन यादव नामक व्यक्ति का खुन से लथपथ मिला शव, अज्ञात व्यक्ति के द्वारा किया गया है हत्या, शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस, घटना ताराटांड़ थाना क्षेत्र की हैं.
ताराटांड़ थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह ने बताया सर पर गहरा चोट है हत्या कर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फेका गया है शव, शव को कब्जे में लेकर जांच में पुलिस जुट गई हैं.