Friday, Jul 4 2025 | Time 02:40 Hrs(IST)
झारखंड


डीसी ने बोलवा प्रखंड का भ्रमण कर कई योजनाओं का लिए जायजा

डीसी ने बोलवा प्रखंड का भ्रमण कर कई योजनाओं का लिए जायजा

न्यूज11 भारत 


सिमडेगा/डेस्क: उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह ने बोलबा प्रखण्ड का भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान उन्होंने सर्वप्रथम बोलबा प्रखंड के कादोपानी समसेरा पंचायत का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जल छजन योजना के तहत क्रियान्वित योजना का निरीक्षण कर जायज लिया. जल छजन योजना के तहत बने तालाब का जायजा लिया. उन्होंने लाभुक से मुलाकात कर तालाब के बगल में खाली पड़े भूमि पर खेती करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने धान के आलावा सब्जी एवं गेहूं की खेती करने की बात कहीं. इसके बाद उन्होंने कादोपानी पंचायत में जल छजन समिति द्वारा की जा रही मशरूम उत्पादन कार्यों जायजा लिया. उपायुक्त ने मशरूम की उत्पादन क्षमता को देख सराहा उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को बिक्री हेतु बाजार मुहैया कराने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने पंचायत भवन के समीप बने चबूतरा शेड पर ग्रामीणों संग बैठक की . बैठक में ग्रामीण महिलाओं द्वारा कादोपानी पंचायत में पीने हेतु पानी विशेष समस्याओं से अवगत कराते हुए पंचायत में खराब पड़े सभी जल मीनार यथाशीघ्र मराम्मति कराने के लिए उपायुक्त से निवेदन किया गया. जिस पर उपायुक्त  समय पर सभी खराब पड़े जल मीनार को ठीक करा देने की बात कहीं. इसके अलावा ग्रामीणों  सड़क  की भी मराम्मति कराने की बात कहीं.

 

बैठक के दौरान कादोपानी पंचायत की मुखिया शशीकला ने पंचायत की कई समस्यायों एवं विकास कार्यों से उपायुक्त को अवगत कराया. उपायुक्त द्वारा ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में कादोपानी पंचायत सहित जो 94 पंचायत है उसमें बहुत सारे टोला जो बीजली का पोल नहीं पहुंचा है उसमें इस वर्ष मुख्यमंत्री बीजली उज्ज्वला योजना स्वीकृत हुईं हैं जिसमें आपका पंचायत भी है सभी टोला बीजली पहुंचा दी जायेगी.  उन्होंने कहा कि प्रखंड से आपके पंचायत आने के क्रम जो सड़क खराब है, टुटा हुआ है उसको भी मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत स्वीकृत मिल गई है जल्द ही उसका कार्य प्रारंभ हो जायेगा. जो मार्च माह 2025 तक पूरा हो जायेगा. उन्होंने पानी की समस्या को समय पर ठीक कर देने की बात कहीं. साथ ही उपायुक्त ने सभी उपस्थित महिलाओं से सरकार की महत्वकांक्षी योजना मंईयां सम्मान योजना किन-किन महिलाओं को मिल रहा उसकी जानकारी ली. किसी कारण से जिस महिला को नहीं मिल रहा है तो वैसे महिलाओं पंचायत में जाकर सुधार कराने की बात कहीं. तथा जिन परिवारों को राशन कार्ड नहीं मिला है उसका ग्रीन राशन कार्ड से आच्छादित करने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया. उपायुक्त  ने सभी उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि आपको अपने अधिकारों को जान है आपको जागरूक होकर सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लेना है.

 

इस पश्चात् उपायुक्त  द्वारा मनरेगा अंतर्गत संचालित बिरसा हरित ग्राम के तहत बागवानी योजना, अबुआ आवास योजना एवं बिरसा सिंचाई कुप संवर्धन योजना का निरीक्षण किया. अबुआ आवास योजना के लाभुक से मुलाकात कर आवास निर्माण कार्य समय पर पूरा करने की बात कहीं. इसके बाद उपायुक्त  ने प्रखंड कार्यालय सभागार में सभी प्रखंड कर्मी संग बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उपायुक्त ने अबुआ आवास योजना,  बिरसा हरित ग्राम, बिरसा सिंचाई कुप संवर्धन योजना, नडेप-सॉकफीट की क्रियान्वयन, मानव दिवस सृजन, 15 वें वित्त की राशि का खर्च करने सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. समीक्षा के दौरान कई पंचायत में योजना की भौतिक प्रगति काफी कम पाया गया. जिस पर उपायुक्त ने रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, बीपीओ, एई, जेईई को योजना प्रॉपर मॉनिटरिंग कर कार्य प्रगति को बढ़ाने का निर्देश दिया. उन्होंने मानव दिवस सृजन की समीक्षा किया. संचालित योजनाओं के आलोक में मानव दिवस सृजन में कमी पाया गया. उपायुक्त ने शत प्रतिशत मानव दिवस सृजन करने एवं लेबर को समय से राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने योजनाओं का समय से जियो टैग करने की बात कहीं. समीक्षा के दौरान कर्मी को प्रखंड मुख्यालय में रहने का निर्देश दिया. जो कर्मी प्रखंड में ना रहकर घर से या जिला से आना जाना करते हैं वैसे कर्मी पर करवाई करने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया. उन्होंने समीक्षा के क्रम में सभी सरकारी चपाकल, जल मीनार एवं कुआं के पास नाडेप व सोकफीट बनवाने का निर्देश दिया. पंचायत अंतर्गत 15 वें वित्त का खर्च की समीक्षा किया. इस दौरान उन्होंने  ग्रामसभा कर योजनाओं का चयन कर समय पर धरातल में क्रियान्वयन कर राशि का खर्च करने की बात कहीं. इसके अलावा उन्होंने कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये.

 

इस दौरान उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुषमा, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी मो. दानिश मिराज, जिला तकनीकी विशेषज्ञ जल छजन पदाधिकारी सुभाष कुमार सहित सभी प्रखंड कर्मी गण उपस्थित रहे.

 
अधिक खबरें
टोटो पर गांजा लेकर भाग रहे थे तस्कर, पुलिस ने किया पीछा कर गिरफ्तार
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 9:37 PM

गांजा तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गोड्डा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हनवारा-रामकोल मार्ग पर वाहन जांच के दौरान गांजा लदे एक टोटो को खदेड़कर पकड़ लिया. इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए महागामा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि टोटो से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से तीन किलो 50 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गोड्डा पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर टोटो वाहन पर गांजा लेकर हनवारा की ओर जा रहे हैं.

महागामा में नो एंट्री उल्लंघन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, कई भारी वाहन जब्त
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 9:36 PM

अनुमंडल पदाधिकारी आलोक वरण केसरी के नेतृत्व में गुरुवार को प्रशासन ने नो एंट्री नियमों की धज्जियाँ उड़ाने वालों पर बड़ी कार्रवाई की.लंबे समय से महागामा मुख्य बाजार होते हुए भारी वाहनों की आवाजाही की शिकायतें मिल रही थीं, जिससे न सिर्फ ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई हुई थी, बल्कि आमजन को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.इसी

बिजली विभाग के खिलाफ मुखिया जिला परिषद सदस्य बेंगाबाद पावर सबस्टेशन में बैठे अनशन पर
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 9:29 PM

बिजली विभाग के लचर व्यवस्था से परेशान मुखिया, जिला परिषद में गुरुवार को बेंगाबाद के बिजली सब स्टेशन पर अनशन पर बैठ गए इन लोगों ने बताया कि बिजली विभाग से लोग परेशान हैं बिजली नहीं मिलने के कारण लोगों को पानी नहीं मिल रही है 24 करोड रुपए की लागत से बने जल मीनार भी शोभा की वस्तु बनकर रह गई है इस जलमीनार से करीब करीब 2

चंदवा में अकीदतमंदों ने कामता कर्बला में की चादरपोशी
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 9:27 PM

मुस्लिम धर्मावलंबियों ने गुरुवार को मुहर्रम की सप्तमी पर कामता कर्बला में चादरपोशी की. अकीदतमंदों ने फातेहा पढ़ा, जिसके बाद सामूहिक रूप से राज्य व देश की तरक्की के लिए अमन-चैन की दुआ मांगी. इस मौके पर कर्बला के समीप मेले जैसा नजारा दिखा. मेले में सभी दुकानों पर खरीददारी को लेकर महिलाओं व बच्चों की भीड़ जुटी रही.

सिसई प्रखण्ड में जयराम महतो का आगमन, झारखंड आंदोलनकारियों ने डुमरी विधायक का किया स्वागत
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 9:20 PM

झारखंड के टाईगर के नाम से प्रसिद्ध जेएलकेएम नेता सह डुमरी विधायक जयराम महतो का गुरुवार को गुमला में निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान सिसई प्रखण्ड मुख्यालय में झारखंड आंदोलनकारियों के अनुरोध पर कुछ समय के लिए अपने काफिले के साथ रुके. जहां झारखंड आंदोलनकारी एवं जेएलकेएम कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर एवं बुके देक