न्यूज 11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह को सीटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओ अभियान के लिए लोधी रोड, नई दिल्ली में 21 सितंबर 2024 को आयोजित भारत के ईमानदार स्वतंत्र सम्मान स्कोच सम्मेलन में स्कोच अवॉर्ड दिया गया. स्कोच अवार्ड के साथ स्कोच ग्रुप के प्रबंध निदेशक ने उपायुक्त एवं पूरी टीम को बधाई दी. यह सिमडेगा के लिए गौरव की बात है. इस जिले को एक राष्ट्रीय स्तर के स्वतंत्र सम्मान स्कोच अवार्ड के लिए चयन किया गया. यह महत्वपूर्ण अवार्ड 21 सितंबर को उपायुक्त सिमडेगा को मिला.
बता दें कि सिमडेगा शिक्षा विभाग द्वारा सीटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओ जैसे नवाचारी व अनुपम प्रयोग ने ही सिमडेगा को इस अवार्ड तक पहुंचाया. विगत जनवरी 2024 को एक छोटे से गांव सिकरिया टांड़ में स्कूली बच्चों के उपस्थिति बढ़ाने के लिए बजाई गई सीटी की गूंज बहुत उपर तक ले गई सिमडेगा को दरअसल गांव के बच्चों को नियमित स्कूल से जोड़ने के लिए सिमडेगा के एक छोटे स्कूल से शुरू हुआ सीटी बजाओ अभियान पूरे जिले में सफलता हासिल करते हुए राज्य के लिए एक मॉडल अभियान बन गया. लेकिन इस सिटी की गूंज यहीं नहीं रुकी सिमडेगा की सीटी बजाओ अभियान को राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिली. राष्ट्रीय स्तर पर इस अभियान को स्कोच ग्रुप के विभिन्न चरणों से गुजरते हुए अवार्ड प्राप्ति तक पहुंचा., निश्चित रूप से इस अभियान के पीछे की गई सकारात्मक मेहनत और लगन का सुखद परिणाम प्रशस्ति एवं पुरस्कार है.