Thursday, Jul 3 2025 | Time 06:09 Hrs(IST)
झारखंड


JSLPS अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा कर डीसी ने दिए कई निर्देश

JSLPS अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा कर डीसी ने दिए कई निर्देश

न्यूज़11 भारत


सिमडेगा/डेस्क: उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जेएसएलपीएस विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से उपायुक्त को जेएसएलपीएस अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं यथा स्वयं सहायता समूह को उपलब्ध कराए जाने वाले क्रेडिट लिंकेज, सोशल मोबिलाइजेशन एंड इंस्टिट्यूशन बिल्डिंग, फाइनेंसियल इंक्लूजन इंश्योरेंस व पेंशन, लाइवलीहुड प्रोग्रेस, पलाश मार्ट, फार्म व नन फार्म लाइवलीहुड, फूलो झानो आशीर्वाद अभियान, पीवीटीजी डाकिया योजना, महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना, जोहार परियोजना सहित अन्य कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई.

 

बैठक में उपायुक्त ने फाइनेंशियल इंक्लूजन जो ब्लॉक पीछे चल रहे हैं उसे निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप बढ़ाने हेतु कार्य करने. उन्होंने अधिक से अधिक समूह की महिलाओं को Financial Inclusio कर उसे योजना का लाभ दिलाने की बात कहीं.बैठक के दौरान उपायुक्त ने डीपीएम जेएसएलपीएस  सहित अन्य अधिकारियों के साथ जिले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से की जा रही गतिविधि बढ़ावा देने हेतु किए जाने वाले कार्यों को लेकर चर्चा के क्रम में उन्होंने जिले में वन से उत्पादन होने वाले लाह, महुआ, करंज बीज, इमली आदि का प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग कर बिक्री करने हेतु महिलाओं को जागरूक करने की बात कहीं. साथ ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे विभिन्न उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उपायुक्त ने डीपीएम जेएसएलपीएस को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पलाश मार्ट खोलने हेतु स्थल चिन्हित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए. 

 

वहीं उपायुक्त ने फूलों झानो आशीर्वाद अभियान के तहत वैसी महिलाएं जो वर्तमान में दारू हड़िया का व्यापार कर रही हैं को चिन्हित करते हुए योजना के तहत ऋण उपलब्ध करा कर मुख्यधारा से जोड़ने का निर्देश दिया. साथ ही जिस महिला को पहले लाभ मिल चुका है तो उसकी आज की वर्तमान स्थिति क्या है इसकी समीक्षा भी करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने महिलाओं की  आजीविका को बेहतर बनाने की दिशा कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने ने जिले में होने वाले जैकफ्रूट को कटींग कर एवं उसका पैकिंग कर बड़े व्यापारियों को बिक्री हेतु बाजार उपलब्ध कराने की बात कही. इस अलावा बैठक के दौरान डीपीएम जेएसएलपीएस के द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत कार्यों में आ रही समस्याओं को भी उपायुक्त के समक्ष रखा. जिसके निराकरण के संबंध में उपायुक्त में कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए. बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, डीपीएम जेएसएलपीएस कान्ती मारडी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

 


 

 
अधिक खबरें
टोरी आरओबी की मांग को लेकर किसानों ने शुरू की पदयात्रा
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 10:33 PM

टोरी चंदवा में फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी का ध्यान आकर्षण के लिए किसानों ने बुधवार से दो दिवसीय पदयात्रा की शुरुआत की है. परिवहन मंत्री व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तस्वीर लेकर किसान गांव गांव घुम रहे हैं. पदयात्रा का नेतृत्व किसान नेता सह पंचायत समिति सदस्य अयुब खान कर रहे हैं.

बरवाडीह में सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न, गाड़ी, केड और प्रोजेक्ट स्कूल बरवाडीह ने जीता खिताब
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 10:33 PM

बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय स्थित रेलवे क्लब मैदान में बुधवार को शिक्षा विभाग द्वारा प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर, बीस सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी और विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह ने संयुक्त रूप से किया. प्रतियोगिता में अंडर

हुसैनाबाद विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने मेदिनीनगर सदर अस्पताल में अव्यवस्था पर जताई नाराजगी
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 10:27 PM

हुसैनाबाद के माननीय विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने मेदिनीनगर स्थित सदर अस्पताल का औचक दौरा कर अस्पताल के सुप्रिटेंडेंट से मुलाकात की. उन्होंने अस्पताल के सुचारु संचालन और छोटी-मोटी समस्याओं के कारण मरीजों को अनावश्यक रूप से रेफर न करने पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी.

नयी युवा पीढ़ी को नशे से रोकना हमारी-आपकी जिम्मेदारी - थाना प्रभारी अभिनाश
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 10:23 PM

जगन्नाथपुर थाना परिसर में जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अविनाश हेब्रम नेतृत्व में मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । उक्त बैठक में शांति समिति के सदस्य गण मौजूद थे।उक्त बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने उक्त बैठक में कहा कि जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में मोहर्रम पर्व जूलूस नहीं मनाया जाता है। बाकी अन्य पर्व

अमलाबाद के खुदरा उत्पाद दुकान को सीलबंद किया गया
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 10:22 PM

राज्य सरकार के उत्पाद व मद्यनिषेध विभाग द्वारा जारी निर्देश के तहत उपायुक्त बोकारो के आदेशानुसार बुधवार की शाम अमलाबाद स्थित खुदरा उत्पाद दुकान को सीलबंद किया गया. मौके पर मौजूद प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय वर्मा ने उक्त दुकान को उत्पाद विभाग के अधिकारी व संबंधित प्लेसमेंट एजेंसी के प्रतिनिधि की उपस्थिति में उक्त दुकान में स्थित सामग्री की गणना के उपरांत सीलबंद किया. इस दौरान बीडीओ ने कहा कि उपायुक्त द्वारा जारी आदेश के अनुपालन के तहत उक्त खुदरा उत्पाद दुकान के हैंडओवर टेकओवर की प्रक्रिया के तहत कार्यवाही की गई. कहा कि गुरुवार को भोजुडीह व क्रमानुसार चंदनकियारी व बरमसिया स्थित दुकानों पर भी इसी प्रक्रिया के तहत कार्यवाही किया जाना है.