न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मुख्यमंत्री आवास में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया, जिसमें साता पक्ष के साथ रोजेदारों भी बड़ी संख्या में शिरकत कर नजर आए. इस दौरान दावत-ए-इफ्तार में सभी ने एक साथ इफ्तार किया. वहीं इस आयोजन के बाद मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि सभी मुख्यमंत्रियों को इफ्तार का आयोजन करना चाहिए खासतौर से यूपी के मुख्यमंत्री को.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास में आयोजित हुई इफ्तार पार्टी के बाद मंत्री इरफान अंसारी ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दे दिया है. इराफन अंसारी ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी को भी इफ्तार पार्टी का आयोजन करना चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी को भी उन्होंने आमंत्रण दिया था लेकिन वे सीपी सिंह की बातों में आकर नहीं आए. सीपी सिंह जहर है लेकिन वे खुद स्वास्थ्य मंत्री है उनका इलाज करेंगे. वहीं, नीतीश कुमार के द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में कई मुस्लिम संगठनों के द्वारा दूरी बनाए जाने पर उन्हें कहा कि नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी में धर्म विशेष जाती विशेष की बू आती है, जिस कारण ही लोगों ने इफ्तार पार्टी से दूरी बनाई है.वहीं, मंत्री दीपिका पांडे ने कहा कि हम लोगों ने सभी दालों के को निमंत्रण दिया था लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लोग इफ्तार पार्टी में शामिल नहीं हुए.
वहीं, इसके साथ ही मुख्यमंत्री के इफ्तार पार्टी से निकलने के बाद नेताओं ने कहा कि माहे रमजान में इस आयोजन से सामाजिक सौहार्द बढ़ा है. और इसकी खुशबू दूर तलक जाएगी. वहीं इधर मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि हमने भाईचारगी के लिए दुआ की. जबकि इफ्तार में दुवा करने पहुचे इदारे शरिया झारक के प्रमुख मौलाना क़ुतुब रिज़वी ने कहा की इस इस तरह के आयोजन से गंगा जमुनि तहजीब देखने को मिलती है.