न्यूज11 भारत
रांची/डैस्क: झारखंड में साइबर अपराधों की घटना में लगातार तेजी देखने को मिली है.हालांकि इस दौरान कई साइबर अपराधियों को पकड़ा भी गया है. इस क्रम में बोकारो पुलिस को साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है.पुलिस ने छापेमारी 16 लोगों को गिरफ्तार किया है.पकड़े गए सभी अपराधी बिहार के रहने वाले हैं.गिरफ्तार आरोपियों का सरगना भी बिहार की राजधानी पटना से है.
बिहार के रहने वाले हैं गिरफ्तार आरोपी
बोकारो के सेक्टर-12 से पुलिस ने साइबर अपराध के आरोप में 16 लोगों को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस को सिम,कूपन कार्ड,कस्टमर डिटेल्स आदि कई चीजें मिली है. जिनसे ये अपराधी साइबर ठगी को अंजाम देते थे.दरअसल,सेक्टर-12 के थाना प्रभारी को लगातार कई दिनों से ये सूचना मिल रही थी.बारी कॉपरेटिव के आसपास किराये के घरों में रहकर कुछ बाहरी लोग साइबर ठगी को अंजाम दे रहे हैं. जब थाना प्रभारी ने इसका सत्यापन किया तो सूचना सही साबित हुई.फिर टीम बनाकर छापेमारी की गई.जहां कुल 16 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. पूछताछ में पता चला कि ये लोग प्रधानमंत्री मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर फेसबुक और इंस्टाग्राम में विज्ञापन चलाते हैं. फिर जो लोग इनके जाल में फंस जाते हैं उनसे मोटी रकम प्रोसेसिंग फी के नाम पर ठग लेते हैं.