Tuesday, Jul 15 2025 | Time 00:58 Hrs(IST)
देश-विदेश


साइबर अपराधियों ने Supreme Court में की सेंधमारी, SC ने जारी की 15 फर्जी वेबसाइट की सूची

साइबर अपराधियों ने Supreme Court में की सेंधमारी, SC ने जारी की 15 फर्जी वेबसाइट की सूची
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: देश के सिबेर अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ चूका है. साइबर अपराधियों ने सुप्रीम कोर्ट को भी नहीं छोड़ा. इस बात की पुष्टि खुद सुप्रीम कोर्ट ने की है. एक पब्लिक नोटिस जारी कर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के ऊपर साइबर अपराधियों ने फिशिंग हमला बोला है. इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री ने पब्लिक नोटिस जारी करते हुए कहा कि सभी लोग फर्जी वेबसाइट को लेकर सावधान रहे. इस नोटिस ने कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट की फर्जी वेबसाइट बनाकर साइबर अपराधी लोगों से ठगी कर सकते है. इसके लेकर 15 वेबसाइट की रजिस्ट्री ने सूची भी बनाई है. यह वेबसाइट सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट से मिलती-जुलती URL बनाकर लोगों को ठग रहे है. यह सभी वेबसाइट सुप्रीम कोर्ट के वेबसाइट से अदालत की निजी और गोपनीय जानकारी और जजों की जानकारी हासिल करने के लिए सेंधमारी करने की कोशिश की थी.

 

सुप्रीम कोर्ट ने लोगों को फर्जी वेबसाइट से सावधान और बचकर रहने की सलाह दी है.  रजिस्ट्री ने कहा कि यह फर्जी वेबसाइट सुप्रीम कोर्ट के वेबसाइट की तरह दीखते है और यह लोगों के निजी जानकारी लेकर उनके साथ साइबर फ्रॉड कर सकते है. इन फर्जी वेबसाइट पर SC पर क्लिक करने से मन किया है. SC ने नोटिस में कहा है कि वह कभी किसी भी व्यक्ति के वित्तीय जानकारी, निजी जानकारी आदि नहीं मांगता है. ऐसे में अगर कोई भी वेबसाइट ऐसा करने की कोशिश करता है तो सभी को सावधान रहने को कहा है.

 

क्या है सुप्रीम कोर्ट के आधिकारिक वेबसाइट

आपको बता दे कि www.sci.gov.in सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट है. ऐसी ही मिलती-जुलती नाम के वेबसाइट साइबर अपराधियों ने बनाई है. पिछले साल भी सुप्रीम कोर्ट के तत्कालीन CJI जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने लोगों को सुप्रीम कोर्ट के फर्जी वेबसाइट से बचने की सलाह दी थी. इस बार भी इस सूचना को सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार (टेक्निकल)एच.एस. जग्गी के हस्ताक्षर से जारी की गई है. इस बारे में सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस और संबंधित एजेंसियों को भी जानकारी दी है. 

 

अधिक खबरें
यात्रिगण कृपया ध्यान दें! कल से बदलेगा रेलवे का तत्काल टिकट बुकिंग का तरीका
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 5:06 PM

अगर आप आने वाले दिनों में रेल से सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. 15 जुलाई से रेलवे अपने तत्काल टिकट बुकिंग सिस्टम को बदल रहा है. रेलवे ने तत्काल टिकट के लिए जो नयी व्यवस्था दी है, उससे आपको आसानी से टिकट मिल सकेगा. रेलवे ने तत्काल टिकट के लिए OTP नियम शुरू किया है जिसकी शुरुआत

रहस्य बना हुआ है अहमदाबाद प्लैन क्रैश! एयर इंडिया सीईओ ने किया किसी भी तकनीकी खराबी से इनकार
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 4:12 PM

अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान किन कारणों से क्रैश हुआ था, इसको लेकर जांच के बाद पहली रिपोर्ट तो आ गयी है, लेकिन यह गुत्थी अभी भी अनसुलझी है कि प्लेन आखिर क्रैश क्यों हुआ. प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट के आ जाने के बाद एयर इंडिया के सीईओ का भी बयान सामने आया है. अपने बयान में एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन

तीन राज्यों के बदले राज्यपाल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नामों पर लगायी मुहर
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 3:26 PM

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हरियाणा, गोवा और लद्दाख के नये राज्यपालों के नाम पर अपनी मुहंर लगा दी है. लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता को बनाये गये हैं. ब्रिगेडियर (डॉ.) बीडी. मिश्रा (रिटायर्ड) ने इस्तीफा दे दिया था, इसीलिए उनके स्थान पर कविंदर गुप्ता को लद्दाख का उपराज्यपाल बनाया गया है. दो अन्य राज्यों में राज्यपालों की नियुक्ति की भी राष्ट्रपति

ओवैसी की पार्टी को महागठबंधन में नहीं मिला भाव, आखिर लालू यादव को किस बात का है डर?
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 3:10 PM

आखिर क्या वजह है कि तुरुप का इक्का साबित होने के बावजूद AIMIM प्रमुख ओवैसी को बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में इंट्री नहीं मिल पायी. इसकी वजह राजद सुप्रीम लालू प्रसाद यादव बताये जा रहे हैं. ओवैसी ने तो अपनी तरफ से बहुत कोशिश की और बिहार में उनकी पार्टी के चुनाव लड़ने से महागठबंधन को क्या-क्या फायदा

अब समोसा-जलेबी पर भी दिखेगी सिगरेट जैसी वॉर्निंग, सरकार का नया प्लान
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 2:40 PM

जल्द ही आपको समोसा, जलेबी, बिस्किट और वड़ा पाव जैसे पसंदीदा नाश्तों के पास एक चेतावनी बोर्ड दिखाई देगा, जिस पर लिखा होगा कि इनमें कितना फैट और चीनी छिपा हैं. जी हां, तंबाकू उत्पादों की तरह अब जंक फूड को भी सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा मानते हुए केंद्र सरकार ने एक अहम कदम उठाया हैं.