न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- मुंगेर साइबर थाना से एक बड़ी अजीबोगरीब खबर सामने आई है, साइबर थाना प्रभारी के ही अकाउंट से फ्रॉड करने वालो ने पैसे उड़ा लिए. अब ये तो सोचने वाली बात है कि यदि साइबर थाना प्रभारी ही साइबर अपराध का शिकार को जाए तो आम आदमी फिर क्या करे. यह घटना बिहार के मुंगेर जिले की है. थाना प्रभारी के फर्जी अकाउंट बना कर उनके चाहने वालों से पैसे मांगने का धंधा पुराना चल रहा है. 27 जुलाई को साइबर थाना प्रभारी के एक फॉलोवर्स के पास वाट्सएप्प पर पैसे मांगे जाने का स्क्रीन शॉट लेकर उसे भेजते हुए कारण पूछा इसके बाद से थानाध्यक्ष को इसका आभास हो गया.
एसपी इमरान मसूद ने कहा कि पुलिस अधिकारी का फोटो लगा कर पैसे मांगने का आजकल काफी चल पड़ा है. उसने इसको लेकर लोगों से आगाह भी किया कि किसी के पास इस तरह का पैसा मांगते हुए अगर मैसेज आता है तो उसकी अच्छे से जांच परख लें और तुरंत पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत करवाएं. इसपर हमलोग कार्रवाई करेंगे. इसके लिए लोगों को भी जागरूक रहने की जरुरत है.