अरुण कुमार यादव/न्यूज़11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा जिले के बरवाडीह प्रखंड में नक्सल प्रभावित करमडीह स्थित बी/172 बटालियन सीआरपीएफ कैंप में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व कमांडेंट नृपेन्द्र कुमार सिंह ने किया.इस अवसर पर ग्रामीणों और किसानों के जीवनयापन को सरल बनाने, कृषि को बढ़ावा देने तथा बच्चों को शिक्षा और खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विभिन्न सामग्रियों का वितरण किया गया. इनमें उन्नत कृषि बीज, बच्चों की पठन-पाठन सामग्री, पानी टंकी, सोलर लैंप, मच्छरदानी समेत कई अन्य उपयोगी वस्तुएं शामिल थीं.कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को देशभक्ति पर आधारित एक फिल्म भी दिखाई गई. इस मौके पर कमांडेंट नृपेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि 172 बटालियन सीआरपीएफ हमेशा से आमजन को लाभ पहुंचाने के लिए जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन करती रही है, जिससे ग्रामीणों को विकास के अवसर मिल सकें. इस अवसर पर सहायक कमांडेंट अक्षय मुंबईकर पांडुरंग, करमडीह ग्राम पंचायत की मुखिया इश्वरी देवी, छिपादोहर थाना प्रभारी धीरज सिंह तथा स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे.