Thursday, Jul 3 2025 | Time 06:10 Hrs(IST)
झारखंड » लातेहार


नेतरहाट में बड़ा दिन और नव वर्ष के अवसर पर सैलानियों की भीड़, मनोरम दृश्य का आनंद ले रहे पर्यटक

नेतरहाट में बड़ा दिन और नव वर्ष के अवसर पर सैलानियों की भीड़, मनोरम दृश्य का आनंद ले रहे पर्यटक

प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत  


बरवाडीह/डेस्क: झारखंड के लातेहार जिले में स्थित नेतरहाट इस समय पर्यटकों से गुलजार हैं. अपनी अनुपम प्राकृतिक सुंदरता और ठंडी हवाओं के कारण यह स्थल न केवल राज्य, बल्कि पूरे देश में प्रसिद्ध हैं. इसे 'पहाड़ो की रानी' के रूप में भी जाना जाता हैं. यहां के अद्भुत दृश्य और मौसम पर्यटकों को अपनी ओर खींचते है और यह स्थल देशभर में एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में उभरकर सामने आया हैं.

 

नेतरहाट का सनसेट और सनराइज अत्यधिक प्रसिद्ध है, जो पर्यटकों को एक अलग तरह का अनुभव प्रदान करते हैं. इसके अलावा नेतरहाट का शैले हाउस, जो काष्ठ कला का अद्भुत नमूना है और भी पर्यटकों का ध्यान आकर्षित करता हैं. यह दो मंजिला लकड़ी से बना भवन अपनी वास्तुकला और सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध हैं. नेतरहाट का आवासीय विद्यालय भी पूरे देश में एक प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थान के रूप में जाना जाता हैं. यहां के छात्र आईएएस और आईपीएस जैसे उच्च पदों पर कार्यरत हैं. यह विद्यालय अपनी उत्कृष्ट शैक्षिक गुणवत्ता और अनुशासन के लिए प्रसिद्ध हैं.

 

नेतरहाट के अन्य प्रमुख आकर्षणों में नाशपाती बागान, अपर और लोवर घघरी, गहरी घाटियां और शीतल मौसम शामिल हैं. यहां की सैकड़ों फीट गहरी घाटियां और घने जंगलों के दृश्य पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं. यहां का मौसम विशेष रूप से सर्दियों में बहुत आकर्षक हो जाता है, जिससे पर्यटक यहां आकर ठंडी हवाओं और शांति का अनुभव करते हैं.

 

कैसे जाएं नेतरहाट: नेतरहाट सड़क मार्ग से आसानी से पहुंचा जा सकता हैं. रांची से आने वाले पर्यटक लोहरदगा और घाघरा के रास्ते नेतरहाट पहुंच सकते हैं. रांची से नेतरहाट की दूरी लगभग 175 किलोमीटर है जबकि लातेहार जिला मुख्यालय से यह 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं. इसके अलावा बरवाडीह से भी नेतरहाट करीब 130 किलोमीटर दूर हैं.

 

नेतरहाट में पर्यटकों के लिए सरकारी और निजी दोनों प्रकार के होटल उपलब्ध हैं. यहां का मौसम सालोंभर ठंडा रहता है, इसलिए पर्यटकों को गर्म कपड़े लेकर आने की सलाह दी जाती हैं. नेतरहाट जो 1,128 मीटर (3,701 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है, अपने अद्वितीय प्राकृतिक सौंदर्य और शांतिपूर्ण वातावरण के कारण देशभर से पर्यटकों को आकर्षित कर रहा हैं. यह स्थल अपने सुंदर नजारों, ठंडी हवाओं और ऐतिहासिक महत्व के कारण एक प्रमुख पर्यटन स्थल बन चुका हैं.

 

अधिक खबरें
बरवाडीह में सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न, गाड़ी, केड और प्रोजेक्ट स्कूल बरवाडीह ने जीता खिताब
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 10:33 PM

बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय स्थित रेलवे क्लब मैदान में बुधवार को शिक्षा विभाग द्वारा प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर, बीस सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी और विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह ने संयुक्त रूप से किया. प्रतियोगिता में अंडर

चंदवा नगर मंदिर में झामुमों जिलाध्यक्ष की अगुवाई में दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य लाभ को लेकर की विशेष पूजा
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 1:22 PM

दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में ईलाजरत दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य लाभ एवं दीर्घायु होने की कामना को लेकर बुधवार को नगर मंदिर में विशेष पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. झामुमो जिलाध्यक्ष लाल मोतीनाथ शाहदेव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकताओं ने नगर मंदिर में मत्था टेक शिबू सोरेन के स्वास्थ्य लाभ को लेकर प्रार्थना किया.

बरवाडीह के छेंचा में गिरे और झुके बिजली पोल, बड़ी दुर्घटना की आशंका — मोहर्रम के बीच बिजली आपूर्ति ठप, लोगों में आक्रोश
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 11:08 AM

बरवाडीह प्रखंड के छेंचा गांव अंतर्गत पठान टोला में मंगलवार को विद्युत पोल गिरने और कई पोलों के खतरनाक तरीके से झुक जाने से क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल हो गया है. बताया जा रहा है कि एनसीसी नामक एजेंसी द्वारा पुराने नंगे तारों को हटाकर कवर तार बिछाने का कार्य किया गया है

पांच मुद्दों को लेकर पूर्व अध्यक्ष प्रत्याशी ने प्रांतीय पुलिस एसोसिएशन को लिखा आवेदन
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 8:55 PM

प्रांतीय पुलिस एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रत्याशी रविन्द्र कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने प्रांतीय अध्यक्ष महामंत्री झारखंड पुलिस एसोसिएशन केंद्रीय कार्यालय रांची को पत्राचार करते हुए

मनोहरपुर: मनोहरपुर थाना में मुहर्रम पर्व के मद्देनज़र शांति समिति की बैठक सम्पन्न
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 8:35 PM

आगामी मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण, सौहार्द्रपूर्ण एवं विधिसम्मत ढंग से सम्पन्न कराने हेतु मंगलवार को मनोहरपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ जयदीप लकड़ा के द्वारा की गई तथा संचालन मनोहरपुर थाना प्रभारी अमित कुमार के द्वारा किया गया.