न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- रविवार शाम एक युवक पर दिनदहा़ड़े ताबड़तोड़ फायरिंग की खबर सामने आ रही है. यह घटना यूपी के लखनउ से आ रही है जहां दिनदहाड़े फॉर्च्यूनर और स्कॉर्पियो से आए कुछ बदमाशों ने एक शख्स पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. बचते हुए युवक एक दुकान में घुसने की कोशिश कर रहा था उस दौरान उसपर गोली चल गई. इस घटना से पूरे क्षेत्र में एक तरह का तनाव फैल गया है. लोकल लोग कापी भयभीत हो गए. यहां बेखौफ बदमाशों ने एक युवक को दिनदहाड़े गोली मार कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया. फिलहाल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
अपनी जान बचाने के लिए युवक ने एक जान-पहचान वाली दुकान में घुसने का प्रयास कर रहा था उसी दौरान उसपे गोली चल गई. यह घटना पूरी तरह से एक फिल्मी अंदाज में हुआ है. शाम के समय लोगों ने बिना किसी डर के गोली मार दी. इस घटना से पूरे क्षेत्र में एक तरह का दहशत फैल गई है. लोग प्रशासन व्यवस्ता पर सवाल खड़ा करने लगे हैं.
जिस कार में फायरिंग की गई उसकी तस्वीर सामने आई है, जिसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह से कार के पीछे वाले शीशे में गोली लगने से शीशा टूट गया है. साथ में कार में धक्का लगने से कार क्षतिग्रस्त भी हुआ है.