न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: ब्रिटेन के कैम्ब्रिजशायर में शनिवार शाम एक चलती ट्रेन में अफरातफरी मच गई, जब दो हमलावरों ने यात्रियों पर चाकू से हमला कर दिया. अचानक शुरू हुई चीख-पुकार से ट्रेन में सवार लोग दहशत में आ गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रेन को हंटिंगडन स्टेशन पर रोक लिया और दोनों संदिग्धों को मौके से गिरफ्तार कर लिया.
घायल यात्रियों का इलाज जारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले में कई यात्री घायल हुए है, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया हैं. फिलहाल उनकी स्थिति पर डॉक्टरों की कड़ी निगरानी रखी जा रही हैं.
कैसे हुआ हमला?
पुलिस के अनुसार, शाम करीब 7:39 बजे स्थानीय समय पर सूचना मिली कि कैम्ब्रिजशायर से गुजर रही एक ट्रेन में यात्रियों पर चाकू से हमला किया गया हैं. जैसे ही ट्रेन हंटिंगडन के पास पहुंची, हथियारबंद पुलिस टीम ने ट्रेन को घेर लिया और अंदर घुसकर स्थिति को नियंत्रण में लिया. कैम्ब्रिजशायर कांस्टेबुलरी और ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस (BTP) इस मामले की संयुक्त जांच कर रही हैं. अधिकारियों ने कहा कि हमले की मंशा अभी स्पष्ट नहीं हैं. साथ ही यात्रियों और प्रत्यक्षदर्शियों से अपील की गई है कि यदि किसी ने घटना का वीडियो या फोटो रिकॉर्ड किया है तो वह पुलिस को उपलब्ध कराए.
प्रधानमंत्री और गृह सचिव ने जताई चिंता
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा, "हंटिंगडन के पास ट्रेन में हुआ यह हमला बेहद चिंताजनक हैं. मेरी संवेदनाएं सभी पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं." वहीं यूके की गृह सचिव शबाना महमूद ने भी घटना को “दुखद और चिंताजनक” बताया. उन्होंने कहा कि दो संदिग्धों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है और लोगों से अपील की कि वे अफवाहों या गलत सूचनाओं से बचें.
ट्रेन सेवाएं प्रभावित, जांच जारी
हमले के बाद क्षेत्र में ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से बाधित रहीं और कई यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी. पुलिस ने ट्रेन और स्टेशन परिसर को सील कर दिया है, जबकि फॉरेंसिक टीमें मौके से सबूत जुटाने में लगी हैं. पुलिस ने कहा है कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, घायलों की स्थिति और घटना के पीछे के कारणों के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी.
यह भी पढ़े: हैवानियत की सारी हदें पार! 15 साल के लड़के ने की बड़े भाई की हत्या.. गर्भवती भाभी के साथ किया दुष्कर्म