न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बड़े नेता अतुल कुमार अंजान का 70 साल की उम्र में निधन हो गया है. अतुल अंजान का निधन लखनऊ में हुआ. अतुल अंजाम बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे और लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती थे.
आज, शुक्रवार की सुबह लखनऊ के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. बता दें कि अतुल कुमार अंजान पिछले एक महीने से निजी अस्पताल में इलाजरत थे. वे लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे.
अतुल कुमार अंजान ने 1977 से राजनीति की शुरुआत की थी. वह छात्र राजनीति में भी काफी सक्रिय रहे. उन्होंने 20 साल की उम्र में नेशनल कॉलेज स्टूडेंट्स यूनियन के अध्यक्ष का चुनाव जीता. वह वामपंथी राजनीति का बड़ा चेहरा माने जाते थे. वे चार बार लखनऊ यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के अध्यक्ष भी रहे है.