न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देश से आए दिन कई अपराधिक घटनाएं सामने आती है. जो दिल दहला देती है. एक ऐसा ही मामला झारखंड के देवघर के सामने आया है. जहां देर रात अपराधियों ने एक घर में घुस कर एक दंपति की हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार, अपराधी घर में चोरी करने की नीयत से घुसे थे.
चोरी का विरोध करने पर हत्या
आपको बता दें कि ये पूरा मामला, देवघर के सिंघवा मोहल्ले का है. जहां अपराधियों ने देर रात एक घर में घुस कर दंपति की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी चोरी की नीयत से घर में घुसे हुए थे. लेकिन अपराधी जैसे ही घर में घुसे दंपति की नींद खुल गयी. जिसके बाद उन्होंने चोरी का विरोध करने लगे. इसलिए अपराधियों ने दंपति को मौत के घाट उतार दिया.
जांच में जुटी पुलिस
आस-पास के लोगों ने हत्या की जानकारी पुलिस को दी. घटना की सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की लिए अस्पताल भेज दिया है. इस हत्या में दो अपराधी शामिल थे. जिसमें से एक अपराधी को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अपराधी ने दंपति की हत्या करने की बात को स्वीकार कर लिया है. पुलिस अभी पुरे मामले की जांच में जुटी हुई है.