न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः इंडिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को देश के सबसे बड़े बैंक SBI यानी कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है. इसके साथ ही एमएस धोनी अब बैंक ग्राहकों को एसबीआई की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए दिखेंगे. इसे लेकर बैंक की ओर से बयान जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि महेंद्र सिंह धोनी स्टेट बैंक के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर विभिन्न विपणन और प्रचार अभियानों में अहम भूमिका निभाएंगे.
महेंद्र सिंह धोनी की ये क्षमताएं हैं खास
पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, देश के सबसे बड़े ऋणदाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से बयान जारी किया गया है जिसमें आगे कहा गया है कि तनावपूर्ण स्थिति भले ही कितनी भी क्यों न हो, ऐसे समय में भी संयम बनाए रखने की महेंद्र सिंह धोनी की उल्लेखनीय क्षमता के साथ ही उनकी स्पष्ट सोच और दबाव की स्थिति में फटाफट सही निर्णय लेने की क्षमता अब भारतीय स्टेट बैंक के साथ होगी. देशभर में अपने ग्राहकों और हितधारकों से जुड़ने के लिए ही इन सभी क्षमताओं को देखते हुए SBI ने ब्रांड एंबेसडर के रूप में महेंद्र सिंह धोनी को एक आदर्श विकल्प माना है.
जानें, धोनी से करार पर SBI चेयरमैन ने क्या कहा
अपने बयान में आगे State Bank Of India कहा है कि एसबीआई का यह करार एमएस धोनी के साथ विश्वसनीयता और नेतृत्व के मूल्यों को दर्शाते हुए अपने ग्राहकों के साथ गहरे संबंध बनाने की बैंक की प्रतिबद्धता का प्रतीक है. एसबीआई के साथ धोनी के जुड़ने को लेकर बैंक के चेयर पर्सन दिनेश खारा (SBI Chairman Dinesh Khara) ने कहा कि इस साझेदारी के साथ हमारा लक्ष्य विश्वास, अखंडता और अटूट समर्पण के साथ राष्ट्र और अपने ग्राहकों की सेवा करने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करना है.
शेयर में लगातार जारी गिरावट के बावजूद SBI के स्टॉक में दिखी तेजी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेयर बाजार में लगातार जारी गिरावट के बावजूद SBI के स्टॉक में तेजी दिखाई दे रही है. एसबीआई का शेयर बीते कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को 2.69 फीसदी की तेजी लेते हुए 561.70 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था. इस बीच इजरायल और हमास युद्ध के कारण शेयर बाजार में जारी गिरावट की वजह SBI के मार्केट कैपिटलाइजेशन पर असर जरूर दिखाई दिया. बीएसई के 30 शेयरों वाले इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) की टॉप-10 कंपनियों में शामिल भारतीय स्टेट बैंक की मार्केट वैल्यू (SBI MCap) 2,008.04 करोड़ रुपये घटकर 5,00,670.73 करोड़ रुपये पर आ गया.
भारत का सबसे बड़ा बैंक है SBI
एसबीआई यानी भारतीय स्टेट बैंक संपत्ति, ब्रांच और कस्टमर बैस के मामले में देश का सबसे बड़ा बैंक है. इसके अलावे यह देश का सबसे बड़ा कर्जदाता बैंक भी है. अगर बात की जाए होम लोन की, तो बैंक की ओर से अभीतक करीब 30 लाख से अधिक लोगों को होम लोन बांटा है और इसका Home Loan पोर्टफोलियो 6.53 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है