न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के हरमू चौक और सहजानंद चौक पर जेएमएम के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे द्वारा जो पोस्टर लगाया गया है, उस पर महागठबंधन के अंदर विवाद छिड़ गया है. दरअसल झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे ने पोस्टर में जिक्र किया है कि झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा की लोकप्रिय सरकार है. इसके बाद महागठबंधन के अन्य दल इस बात पर आपत्ति जता रहे हैं.
राजद, कांग्रेस, माले ने एक सूर में कहा है कि निश्चित तौर पर उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार का जिक्र किया है. लेकिन महागठबंधन का जिक्र होता तो ज्यादा बेहतर होता और एक पॉजिटिव मैसेज जनता के बीच जाता. इधर भाजपा ने पोस्ट को लेकर महागठबंधन पर तंज करते हुए कहा है कि सरकार तो दरअसल झारखंड मुक्ति मोर्चा की ही है. बाकी दलों की तो इस सरकार में कोई हैसियत है ही नहीं.