झारखंड » रांचीPosted at: अगस्त 19, 2025 रांची में सहायक आचार्य नियुक्ति काउंसलिंग में विवाद, बीएड डिग्री को लेकर अभ्यर्थी परेशान
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची में सहायक आचार्य नियुक्ति प्रक्रिया के तहत चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जा रही है. सुबह से ही बड़ी संख्या में अभ्यर्थी समाहरणालय परिसर पहुंचकर दस्तावेजों का सत्यापन करा रहे हैं. इस दौरान कई अभ्यर्थियों ने आपत्ति भी दर्ज कराई है. अभ्यर्थियों का कहना है कि काउंसलिंग प्रक्रिया में बीएड की डिग्री को लेकर असमंजस की स्थिति है. नियम के अनुसार एक साल की बीएड डिग्री को मान्यता दी जा रही है, जबकि जिन अभ्यर्थियों के पास दो साल का बीएड कोर्स है, उनकी डिग्री को मान्यता नहीं मिल रही. इससे कई अभ्यर्थियों में नाराजगी है और उन्होंने मांग की है कि शिक्षा विभाग इस पर स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करे. अभ्यर्थियों का कहना है कि दोनों ही डिग्रियां मान्य हैं, ऐसे में भेदभाव करना उचित नहीं है. काउंसलिंग की प्रक्रिया अभी जारी है और प्रशासन आपत्तियों पर विचार करने की बात कह रहा है.