राजेश कुमार/न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: डीवीसी के बोकारो थर्मल प्लांट के अंदर मरम्मती का कार्य कर रहे 45 वर्षीय ठेका मजदूर अशोक भुइयां पिता दुर्गा भुईयां की मौत गुरुवार की सुबह हो गई. मौत से आक्रोशित लोगों ने 25 लाख रुपए मुआवजे व नियोजन की मांग को लेकर शव के साथ बोकारो थर्मल प्लांट गेट जाम कर दिया है.
मृतक मजदुर बोकारो थर्मल जारवाबस्ती गांव का रहने वाला था जो गुरुवार की सुबह लगभग आठ बजे प्लांट के अन्दर कार्य करने गया था. कार्य के दौरान भारी समान उठाने के क्रम में अचेत होकर गिर गया. जिसे आननफानन में बोकारो थर्मल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक मजदुर प्लांट के अन्दर के आर कंस्ट्रक्शन के अधीन कार्य कर रहा था.
बता दें कि मृतक मजदुर की तीन पुत्री एवं एक पुत्र है. गेट जाम स्थल में भारी संख्या में पुलिस एवं सीआईएसएफ जवानों को तैनात कर दिया गया है. इस सम्बन्ध में जेएलकेएम के बोकारो जिला सचिव खगेन्द्र महतो, गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि सह विस्थापित नेता जितेन्द्र यादव, विस्थापित एवं स्थानीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष करीम अंसारी ने कहा कि डीवीसी प्रबन्धन जबतक मृतक मजदुर के परिवार के एक सदस्य को नियोजन एवं 25 लाख रुपया मुआवजा नहीं देगी तबतक गेटजाम आंदोलन जारी रहेगा.इस अवसर पर जिप सदस्य प्रतिनिधि मंजूर आलम,गीता देवी,मनीष घासी , राजकुमार राम सहित अन्य कई लोग उपस्थित है.