प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: प्रखंड मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में बीते 36घंटा से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश लोगो का परेशानी का सबब बना हआ है.आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित कर दिया है. लगातार हो रही बारिश से बरवाडीह आदर्शनगर होकर छिपादोहर जानेवाली मुख्य सड़क के धरधरी छिलका नदी के पास नदी में पानी काफी बढ़ जाने के कारण छिलका के ऊपर से पानी बह रहा वही अगल बहल बने अप्रोच पानी से पूरी तरह भरा हुआ है जिससे आवागमन प्रभावित हुआ लोगो को दूसरे रास्ते होकर मुख्यालय आना जाना पड़ रहा है.वही इससे शमशान घाट पूरी तरह डूब गया है.
लगातार हो रही बारिश से जहां प्रखंड के आदर्श नगर स्थित एयरटेल टावर के समीप आहार पूरी तरह भर गया है.इसके आसपास के एक दर्जन से अधिक लोगों के घरों में पानी घुस गया वही इस क्षेत्र के लोग पानी अधिक बढ़ जाने के कारण आहार के ऊपरी हिस्सा को काट कर पानी निकाल रहे है. एयर टेल टावर के आसपास के लोगों पानी अधिक बढ़ जाने से अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं.
मूसलधार बारिश से रेलवे क्षेत्र से आदर्शनगर मुख्य सड़क में एक फिट से अधिक पानी बह रहा है.अत्यधिक पानी से प्रखंड के कोयल,औरंगा, सकताही,धरधारी नदियां उफान पर है.मूसलधार बारिश से सड़के व मुख्य बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है.अत्यधिक बारिश से सरकारी कार्यालय तो खुले लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के लोगो की उपस्थिति नहीं देखने को मिली.लगातार हो रहे बारिश से रेलवे क्षेत्र के पुराने रेलवे क्वार्टर भी चुने लगे है जिससे रेलकर्मी भी परेशान है.
इसके साथ ही कई कच्चा मकान भी बारिश से प्रभावित हुआ है.हालांकि बुधवार दोपहर बाद बारिश रुकने से लोगों ने राहत की सांस लिया वही सभी जगहों में जमा पानी कम हो रहे है.