प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: बरही-गया रोड की जर्जर स्थिति और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की लापरवाही के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी, बरही द्वारा आयोजित एकदिवसीय धरना शुक्रवार को ओवरब्रिज के समीप सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ. धरना सुबह 11 बजे शुरू हुआ, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मन्नान वारसी ने की, जबकि संचालन मंडल अध्यक्ष बबलू साव ने किया. इस धरना प्रदर्शन में जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर के कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ-साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. धरने का मुख्य उद्देश्य बरही-गया रोड पर बड़े-बड़े गड्ढों की समस्या, आए दिन हो रही दुर्घटनाओं और एनएचएआई की अनदेखी के खिलाफ जनआवाज उठाना था.
प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट मांग रखी कि सड़क की तत्काल मरम्मत कराई जाए, निर्माण कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित हो, समयबद्ध कार्यान्वयन हो और दुर्घटनाओं को रोकने हेतु प्रभावी सुरक्षा उपाय किए जाएं. साथ ही दोषी अधिकारियों व ठेकेदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की गई. धरने में ओबीसी कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने कहा कि बरही-गया रोड की यह हालत केवल सड़क का मामला नहीं है, बल्कि यह हमारी सुरक्षा, सम्मान और जीवन के अधिकार का सवाल है.
कांग्रेस जनता के हक की लड़ाई को झारखंड भर में फैलाने को तैयार है यदि प्रशासन और एनएचएआई ने अविलंब कदम नहीं उठाए. जिला उपाध्यक्ष डॉ. निजामुद्दीन ने भी एनएचएआई की लापरवाही को गंभीर बताया और कहा कि कांग्रेस हर स्तर पर जनता की सुरक्षा के लिए संघर्ष करेगी. प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मन्नान वारसी ने चेतावनी दी कि जब तक सड़क की मरम्मत और दोषियों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई नहीं होगी, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा.
धरने में उपस्थित स्थानीय नागरिकों ने भी अपनी पीड़ा साझा की. उन्होंने बताया कि सड़क की खराब हालत से रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. प्रदर्शन के अंत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीओ जोहन टुडू को एक ज्ञापन सौंपते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग दोहराई. मौके पर मंडल अध्यक्ष बरही पूर्वी विष्णुधारी महतो, जितेंद्र गिरी, प्रखंड उपाध्यक्ष संतोष रजवार, प्रखंड प्रवक्ता मो तौकीर रजा, बबलू साहू, पंचायत समिति सदस्य कोनरा मोहम्मद यूसुफ, धमना मोहम्मद तैयब अंसारी, प्रखंड महासचिव प्रकाश विश्वकर्मा, प्रखंड युवा सचिव सोनू रविदास, युवा विस नेता फिरदोस खान, समीर खान, मदन कुमार, तस्लीम अंसारी, पंकज कुमार, गुड्डू रजवार, मिनहाज अंसारी, रिजवान अली, गुलजार अंसारी, विक्की रजवार, सुनील कुमार, मनोज कुमार, भोली पासवान, मोहम्मद सगीर सहित अनेक अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे.