संतोष श्रीवास्तव /न्यूज़ 11भारत
पलामू /डेस्क: पलामू जिले के मलय डैम में इस समय सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ रही है. लोग गर्मी से निजात पाने और डैम के खूबसूरत नज़ारों का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. हालांकि, इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कई लोग जान जोखिम में डालकर डैम के पानी में उतर रहे हैं, जो बेहद खतरनाक साबित हो सकता है.
संभावित खतरे और सुरक्षा की अनदेखी
विशेषज्ञों का कहना है कि यदि पानी का बहाव अचानक तेज़ होता है या फिसलन के कारण कोई दुर्घटना होती है, तो किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट लग सकती है या इससे भी बुरा हो सकता है. डैम में डुबकी लगाना और असुरक्षित तरीके से पानी का आनंद लेना आने वाले समय में बड़ी घटना का कारण बन सकता है. यह चिंता का विषय है कि लोग अपनी सुरक्षा की परवाह किए बिना ऐसे जोखिम उठा रहे हैं.
जिला प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोगों और सुरक्षा विशेषज्ञों ने जिला प्रशासन से इस पर कड़ी नज़र रखने की अपील की है. उनका कहना है कि अगर जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है. डैम पर सुरक्षा उपायों को बढ़ाना, चेतावनी बोर्ड लगाना और निगरानी टीम तैनात करना बेहद ज़रूरी है ताकि सैलानियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और किसी भी दुर्घटना को टाला जा सके.