08 मई 2025 को रामकृष्ण मिशन आश्रम, मोराबादी, रांची के तत्वाधान में अमर शहीद नीलांबर एवं पीतांबर पार्क “ऑक्सीजन पार्क” सहित अन्य जगहों पर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 का 100 दिवस काउंटडाउन कार्यक्रम के अन्तर्गत 44वां दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन दो सत्र में किया गया.