झारखंडPosted at: नवम्बर 11, 2024 डाल्टनगंज में आज सीएम योगी आदित्यनाथ का होगा आगमन, चुनावी रैली को करेंगे संबोधित
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को झारखंड के पलामू जिले के डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. उनके यह प्रोग्राम डाल्टेनगंज के हाउसिंग कॉलोनी में दोपहर 1.30 बजे होनी हैं. उनके आगमन से पहले ही जनसभा स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है और भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा हैं. पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता और समर्थक इस रैली में बड़ी संख्या में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं. बता दे कि झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर मतदान होगा और दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी.