Friday, Jul 4 2025 | Time 15:03 Hrs(IST)
  • पलामू जिले के हरिहरगंज में मुहर्रम के शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण आयोजन के लिए अंतरराज्यीय समन्वय बैठक
  • पलामू जिले के हरिहरगंज में मुहर्रम के शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण आयोजन के लिए अंतरराज्यीय समन्वय बैठक
  • गोड्डा के कस्तूरबा विद्यालय में सैकड़ों बच्चे हुए बीमार, मचा हड़कंप
  • मोतिहारी में धड़कल्ले से हो रही शराब बिक्री, कारोबारियों को किसी का खौफ नहीं
  • प्रोजेक्ट भवन के MDI बिल्डिंग में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने नेतरहाट विद्यालय समिति के साथ की बैठक
  • दहेज प्रताड़ना और हत्या मामला: पति, सास और ससुर का कोर्ट में बयान दर्ज, 18 जुलाई से गवाह पेश करेगी बचाव पक्ष
  • पटना समेत देश के 9 हाईकोर्ट को मिलेंगे नए जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दी मंजूरी, देखिए पूरी लिस्ट
  • पटना समेत देश के 9 हाईकोर्ट को मिलेंगे नए जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दी मंजूरी, देखिए पूरी लिस्ट
  • एससी ,एसटी मामले का आरोपी , दलित महिला को दे रहा केश उठाने की धमकी
  • शर्मनाक हरकत! हिमाचल में घुमने गई मां-बेटी के कमरे में रात में घुसा होटल मालिक, छेड़छाड़ कर भागा
  • मधुबनी के खजौली में जानकी एक्सप्रेस के लोको पायलट के सतर्कता से हादसा टली
  • सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय महिला एवं बाल विकास संस्थान के क्षेत्रीय केंद्र रांची में उद्घाटन समारोह, मंत्री अन्नपूर्णा देवी उपस्थित
  • मधुबनी में बुलडोजर से तोड़ी गई मोबाइल दुकान, भू-माफिया पर आरोप, आक्रोशित लोगों ने सड़क किया जाम
  • कार में थी शराब उत्पाद पुलिस को देखकर भाग रहे शराब तस्कर ने बंद रेलवे फाटक को तोड़ा, दो तस्कर गिरफ्तार
  • प्रेमीका के परिजनों ने कोर्ट परिसर में पीटा प्रेमी को, प्राथमिकी दर्ज
NEWS11 स्पेशल


नए प्रखंड और अनुमंडल की मांग पर CM ने कहा- सभी चीजों का आकलन करके सरकार लेगी निर्णय

चंदनकियारी से इंजीनियरिंग कॉलेज निर्माण दूसरे जगह शिफ्ट करने पर अमर बाऊरी ने दुख जताया
नए प्रखंड और अनुमंडल की मांग पर CM ने कहा- सभी चीजों का आकलन करके सरकार लेगी निर्णय
न्यूज11 भारत




रांची: भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई. जिसमें विधायकों द्वारा गैर सरकारी संकल्प प्रस्तुत किया गया. आज सदन में विधायकों ने कुल 56 गैर सरकारी संकल्प लाया गया. इस दौरान कई विधायकों ने नए प्रखंड और अनुमंडल बनाने की मांग उठी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इन मांगों पर अपना वक्तव्य रखते हुए कहा कि जिला बनने के बाद जिस तरह से शहरी विस्तारीकरण होता है, उसमें गांवों को लिया जाना शुरू किया जाता है. मगर गांवों को लेने का भी विरोध करती है. इसको लेकर सरकार विस्तृत आलकन कर रही है. जनसंख्या और भौगोलिक दृष्टिकोण से इसका आकलन होगा. अगर इसी तरह से निर्णय लिया जाता रहा तो जनता से अधिक अफसर हो जाएंगे. क्योंकि कई प्रखंड में अभी अफसर नहीं है. शहरीकरण का विरोध होता है. इस पर विस्तृत चिंता की आवश्यकता है. राज्य में ग्रामीणों को प्रखंड कार्यालय के लिए दिक्कतें होती है. अब वन टाइम जाति प्रमाण पत्र बनने का काम शुरू हो चुका है. जरूरी चीजें, जाति, आय प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस उनके घर तक या आसपास व्यवस्था हो जाए. इसको लेकर सरकार काम कर रही है. इससे पूर्व सरकार की ओर से जवाब देते हुए मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि यह सरकार का नीतिगत मसला है. वे सभी सदस्यों को आश्वस्त करते हैं कि भौगोलिक दृष्टिकोण से आलकन करके सरकार पर इस निर्णय लेगी.

 

दुमका में हाईकोर्ट की बेंच स्थापित हो

 

प्रदीप यादव ने गैर सरकारी संकल्प  रखते हुए दुमका को उपराधानी का दर्जा देने और वहां पर हाईकोर्ट की बेंच बनाने का मामला उठाया. उन्होंने कहा  कि जन भावना को देखते हुए कोई पार्टी चुनावी वादा करती है. मगर वादा जो होता है, उसमें निर्णय होना चाहिए. स्टीफन मरांडी ने कहा कि जमीन चिन्हित कर लिया गया है. हाईकोर्ट की बेंच के लिए. मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बहुत जल्दी एक मीटिंग होगी.  

 

नया नियम बनने तक वर्षों से बने मकानों को नगर निगम नोटिस देना बंद करे

 

विधायक नवीन जायसवाल ने बिना नक्सा पास बने मकान का प्रस्ताव रखे. यह घर उस समय बने जब रांची नगर निगम भी नहीं था. मगर नगर निगम को नोटिस दिया जा रहा है. नियमावली बहुत कठिन है. आम आदमी को अपने बने हुए मकान का नक्सा पास कराने में बहुत दिक्कतें हो रही है. वैसे मकान जो वर्षोँ से बने हुए हैं, जिस अवस्था में, उसका नक्सा 2 लाख 30 हजार मकान नियमित किया जा  सके. इसका नियम सरल किया जाए. रांची नगर निगम की स्थापना कब हुआ? आप नक्सा पास कबसे कर रहे हैं. वैसे मकान जो वर्षोँ से बने हुए हैं. उसे पास कराने के लिए सरल नियम बनाया जाए. इसके बाद आप नगर निगम बॉयलॉज के साथ नक्सा पास कराएं. जब तक उच्चस्तरीय निर्णय नहीं होता है. तब तक दूसरा रास्ता निकाला जाए. जब तक कोई निर्णय नहीं आता है तब तक नोटिस देना बंद किया जाना चाहिए. ताकि लोग चैन से सो सकेंगे. यह ज्वलंत मुद्दा है. मंत्री सत्यानंद भोक्त ने कहा कि नियमतीकरण का प्रक्रिया प्रक्रियाधीन है.  इसके बाद इसके बारे में निर्णय लिया जाएगा. अभी नियमतीकरण की प्रक्रिया विचाराधीन है. फिलहाल नोटिस रूकवाना संभव नहीं है. 

 

अनुसूचित क्षेत्रों में लैंड बैंक समाप्त किया जाए

 

नमन विक्सल कोगांड़ी ने गैर सरकारी संकल्प पेश करते हुए कहा कि क्या अनुसूचित क्षेत्रों में सरकार लैंड बैंक को निरस्त करके, धार्मिक , सांस्कृतिक जमीन, जीएम लैंड को वापस करेगी. अनुसूचित क्षेत्रों में ग्राम सभा सर्वोपरि होता है. भूमि अधिग्रहण 2013 में कहा गया कि ग्राम सभा से जमीन ली जाएगी. अनुसूचित क्षेत्रों में लैंड बैंक की आवश्यकता नहीं है. जब सरकार को स्कूल-अस्पताल के लिए जमीन चाहिए तो दिया जाएगा. मंत्री जोबा मांझी ने कहा कि लैंड बैँक में इस तरह की जमीन नहीं ली गयी है. इन जमीनों को सरकारी विकास के लिए यूज करती है. लैंड बैँक पिछली सरकार ने बनाया था. मगर यह सरकार पर इस विचार करेगी.

 


 

पिठोरिया अर्हाता रखता है, प्रखंड बनाए जाए

 

समरी लाल ने अपना प्रस्ताव लाते हुए कहा कि अर्जुन मुंडा सीएम थे तब यह कैबिनेट में प्रस्ताव आया था. पिठोरिया को प्रखंड बनाया जाए. 2011 जनगणन के आधार 1 लाख 25 हजार है. पिठोरिया नागवंशियों की राजधानी रही है. मदरा मुंडा की जन्म स्थली है. पतरातू घाटी को सुतियांबे घाटी किया जाए.  पिठोरिया प्रखंड बनने की अहर्ता रखता है. 25-25 किलोमीटर दूर से लोग यहां आते हैं. मंत्री ने कहा कि 18 नहीं बल्कि 13 ही पंचायत ही है. 2011 के जनसंख्या के आधार आहर्ता नहीं रखते है. पूर्व सरकार भी इस बारे में निर्णय लिया. मगर  इस बारे में सरकार मंथन कर रही है.  

 

गढ़वा के झगराटांड में लगे सौर उर्जा प्लांट 

 

भानु प्रताप शाही  गढ़वा जिला के झगराटांड में सौर उर्जा प्लांट लगाने का प्रस्ताव पेश किया. उन्होंने कहा  कि गढ़वा जिला पिछड़ा जिला है. वहां बिजली का अभाव है. झगराटांड में सौर उर्जा प्लांट लगे. आज पूरे भारत में सौर उर्जा को स्थापित करने की दिशा में पहल की है. जो जमीन चिन्हित है, वहां लगे. आजादी के पहले जमीन अधिग्रहण हो चुका है. भारत सरकार के प्रस्ताव से ही वहां लगा जाएं. प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री और सरकार गंभीर है कि विंड और सौर उर्जा के क्षेत्र में काम हो. जहां भी इसकी उपलब्धता हो रही है. आपकी चिंता को ध्यान देंगे. 

 

इंजीनियरिंग कॉलेज को चंदनक्यारी से स्थानांतरित करना अन्याय है

 

अमर कुमार बाऊरी ने चंदनक्यारी में इंजीयरनिंग कॉलेज का है गैर सरकारी संकल्प पेश किया. टेंडर हो गया था. कार्यादेश हो गया था. मगर वन भूमि जमीन विवाद के कारण काम शुरू नहीं हुआ. अब जमीन फिर आ गया है. काम कबसे शुरू होगा. चंदनक्यारी में नहीं कराना है इसलिए इसे रोक दिया गया. हमने जमीन संबंधी त्रुटियां दूर कर ली गयी है. यह चंदनक्यारी की योजना है. इसे छीन कर कहीं और ले जाना उचित नहीं है. दलितों का अपमान ठीक नहीं है. इसे बोकारो ले जाना उचित नहीं है. हॉलीक्रॉस से चंदनक्यारी की दूरी 45 किमी है. उपायुक्त ने जमीन चिन्हित करके भेज दिया है. मंत्री का तर्क उचित नहीं है. तो क्या सारे कॉलेज और स्कूल रांची में खोल दिया जाए. आप नया कर दीजिए. चंदनक्यारी में क्यों नहीं. मुंह के जुबान के कारण ऐसा किया जा रहा है. चंदनक्यारी के लोग अपना हक मान रहे हैं.  मंत्री ने मिथिलेश कहा कि बीसीएएल का एनओसी प्राप्त नहीं हुआ है. यह बहुत पहले से पत्राचार हो रहा है. यह वन भूमि पर बन रहा था. झरियाडीह में एक जगह चिन्हित किया गया. जरीडीह में नहीं हुआ. हॉलीक्रॉस में जगह चिन्हित किया गया है. यह जगह चंदनक्यारी से अधिक दूर नहीं है. यह पूरी तरह से सोच-समझ कर लिया गया निर्णय लिया गया है. 36 में 13 करोड़ की राशि केंद्र सरकार दे रही है. आगे क्या होगा. मगर अभी फिलहाल यही प्रस्ताव है. अधिकारियों से विचार-विमर्श करके सदस्य को बता दिया जाएगा. 

 

10 अन्य जिलों से भोजपुरी और मगही भाषा को हटाया जाए

 

लंबोदर महतो ने गैर सरकारी संकल्प पेश करते हुए कहा कि राज्य भोजपुरी, अंगिका, मगही और मैथिली को क्षेत्रीय भाषा की सूची से हटाना चाहिए. धनबाद एवं बोकारो से इन भाषाओं को हटाने की बात कही गयी है. गोड्‌डा में 33 हजार से अधिक कुरमाली बोलने वाले हैं. मंत्री ने आलमगीर आलम ने कहा कि धनबाद एवं बोकारो से इन भाषाओं को हटा दिया गया है मगर दस जिलो अभी ऐसे हैं जहां पर यह भाषाएं अब तक हैं. क्योंकि झारखंड में केवल 9 क्षेत्रीय भाषा बोली जाती है. जिलावार के हिसाब से भाषा को शामिल किया गया है. डा इरफान अंसारी ने गैर सरकारी संकल्प पेश करते हुए कहा कि पबिया प्रखंड बनाने की मांग की. मंत्री ने कहा कि प्रखंड और अनुमंडल बनाने का निर्णय नीतिगत मामला है. सरकार में इसमे फैसला होगा. 

 

गोड्‌डा में कुरमाली भाषा को जिला स्तर पर शामिल है

 

अमित कुमार मंडल ने गोड्‌डा से कुरमाली क्षेत्रीय भाषा को हटाने की बात अपने प्रस्ताव के तहत लाया. सरकार एक कमेटी बना ले. क्योंकि सरकार ने कहा कि 30 हजार नियुक्ति होने जा रही है. इसमें इस जिले कुरमाली भाषा के छात्र वंचित रह जाएंगे. जिला स्तरीय नौकरी में इन्हें लाभ मिलेगा. गोड्‌डा जिला के अलग से नोटिफिकेशन कर दें. इंटरनल कमेटी बना लें. मंत्री आलमगीर आलम ने जवाब देते हुए कहा कि झारखंड में आयोजित जो भी परीक्षा होगी जिसमें 12 क्षेत्रीय भाषा को रखा गया है. रही बात गोड्‌डा को जोड़ने की बात है तो कई जिलों में ये भाषा-भाषी के लोग निवास करते हैं. जहां पर अधिक भाषा बोलते हैं शामिल किया गया है. फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है. आने वाले समय में देखेंगे. जो निर्णय लिया गया है कि वह 2011 की जनंसख्या के आधार शामिल किया गया है. अभी इस पर कोई निर्णय लेना संभव नहीं है. विधायक की बात संज्ञान में है.
अधिक खबरें
और..चीत्कार से दहल उठा था पटना का गर्दनीबाग, दमकल की बौछार के बीच खुद मलबा हटाते रहे एमएस भाटिया
जून 12, 2025 | 12 Jun 2025 | 7:07 PM

तारीख - 17 जुलाई 2000. वक्त - सुबह के नौ बजकर 20 मिनट. दिन - सोमवार. स्थान पटना का गर्दनीबाग का इलाका. आम दिनों की तरह इलाके में चहल पहल थी. कोई स्कूल जाने की तैयारी कर रहा था तो किसी को दफ्तर जाने की जल्दबाजी थी. कुछ लोग अलसा रहे थे चुकि रविवार के बाद सोमवार आया था. और फिर अचानक जो कुछ हुआ उसने पूरे पटना में चीत्कार और कोहराम मचा दिया.

Maiya Samman Yojana: महिलाओं के लिए खुशखबरी, इस तारीख से लभुकों को मिलेगी मंईयां सम्मान योजना की राशि
जून 04, 2025 | 04 Jun 2025 | 5:17 PM

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए एक अच्छी खबर है. अप्रैल माह की राशि अब लाभुकों के आधार लिंक बैंक खातों में भेजी जा रही है. इस बार पलामू जिले के 3,49,080 महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा. पहले योजना की राशि लाभुकों द्वारा दिए गए सामान्य बैंक खातों में भेजी जाती थी.

Jharkhand 10th Result 2025: ठेला लगाकर कपड़े बेचने वाले की बेटी बनी रांची की टॉपर, हासिल किए 97.40%, बनना चाहती है IAS
मई 28, 2025 | 28 May 2025 | 3:15 PM

राजधानी रांची के मेन रोड पर ठेला लगाकर कपड़े बेचने वाले अब्दुल रहमान आंखों में आंसू और चेहरे पर सफलता की खुशी लिए कहते हैं कि 'मुस्कुराहट मेरे होठों पर उभर आती है, जब मेरी बेटी स्कूल से घर आती है...'. बता दें कि, अब्दुल रहमान की बेटी तहरीन फातमा ने अपने पिता के सालों के अथक मेहनत का मान रखा और अपने परिजनों का सिर गौरव से ऊंचा कर दिया. उन्होंने अपने परिवार की आर्थिक तंगी की जंजीरों को तोड़ते हुए सफलता की ऐसी कहानी लिखी है, जिसकी चर्चा न सिर्फ राजधानी रांची बल्कि, पूरे राज्य में हो रही है.

बुजुर्ग माता-पिता की सेवा नहीं की तो शून्य घोषित होगा प्रॉपर्टी का ट्रांसफर, सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला
मई 17, 2025 | 17 May 2025 | 4:39 PM

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने बुजुर्गों को लेकर ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के अनुसार जो बच्चे अपने बुजुर्ग माता-पिता से प्रॉपर्टी अपने नाम कराने या फिर उनसे गिफ्ट हासिल करने के बाद उन्‍हें अपने हाल पर छोड़ देते हैं, उन्हें सतर्क रहने की जरूरत है और अब ऐसी संतान की खैर नहीं है. जो बच्चे अपने माता-पिता से संपत्ति या फिर गिफ्ट लेने के बाद उन्‍हें ठुकरा देते हैं, तो उन्हें बड़ी कीमत चुकानी होगी. शीर्ष अदालत के इस फैसले के अनुसार ऐसे बच्‍चों को प्रॉपर्टी या गिफ्ट या फिर दोनों लौटाने होंगे.

पहलगाम आतंकी हमले के बीच इंसानियत की मिसाल बने कश्मीरी, जान की परवाह किए बिना पर्यटकों की बचाई जान
अप्रैल 26, 2025 | 26 Apr 2025 | 2:15 AM

बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को हिला दिया है, लेकिन इस हमले के बीच एक नाम सामने आया, जिसने अपने साहस और मानवता से सभी का दिल जीत लिया. यह नाम है नजाकत, जो जम्मू-कश्मीर में एक साधारण कपड़ा व्यापारी हैं.