Saturday, Jul 27 2024 | Time 10:33 Hrs(IST)
 logo img
  • Jharkhand weather पूरे राज्य में जबरदस्त बारिश होने के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया yellow alert
झारखंड


27 जनवरी को लातेहार के बूढ़ा पहाड़ में ग्रामीणों के साथ संवाद करेंगे सीएम हेमंत सोरेन

27 जनवरी को लातेहार के बूढ़ा पहाड़ में ग्रामीणों के साथ संवाद करेंगे सीएम हेमंत सोरेन
न्यूज11 भारत




रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अब लातेहार के बूढ़ा पहाड़ जाकर आसपास के इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों से संवाद करेंगे. इस दौरान वे उनकी समस्याओं का समाधान करने पर भी चर्चा करेंगे. जानकारी के अनुसार, 27 जनवरी को सीएम नक्सल मुक्त बूढ़ा पहाड़ जायेंगे. जहां कुछ घंटे वे स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं का निबटारा करेंगे. 

 

लातेहार में सीएम एक हाई लेवल कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे है. इसे लेकर तैयारियां अभी से शुरू कर दी गयी है. मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री के साथ राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा भी साथ रहेंगे. बता दें, यह पहला मौका होगा जब सीएम हेमंत नक्सल से प्रभावित मुक्त क्षेत्र का दौरा करेंगे. राज्य सरकार ने पुलिस बलों और केंद्रीय अर्द्ध सैन्य बलों की टुकड़ियों की मदद से बूढ़ा पहाड़ को नक्सलियों से मुक्त करा दिया है. लातेहार के जंगलों में 50 वर्ग किलोमीटर से अधिक के दायरे में यह इलाका फैला हुआ है. इन इलाकों को झारखंड के अलावे छत्तीसगढ़ और बिहार के टॉप मोस्ट भाकपा माओवादियों ने अपना अभेद किला बनाया हुआ था. 





 

बता दें, राज्य सरकार की ओर से साल 2022 के 18 अगस्त से बूढ़ा पहाड़ को नक्सलियों से मुक्त कराने के लिए ऑपरेशन ऑक्टोपस चलाया जा रहा है. इस इलाके को भाकपा माओवादियों का कमांड सेंटर माना जाता था. यह माओवादियों का बैठक करने का क्षेत्र ही नहीं प्रशिक्षण का केंद्र भी था और यहीं से नक्सलियों की तरफ से आसपास के ग्रामीणों के बीच प्रचार सामग्रियों का वितरण किया जाता था. रिपोर्ट के मुताबिक, नक्सलियों ने पुलिस से बचने के लिए यहां पर प्रेशर एक्सप्लोसिव लगा रखे थे. 

 

इस इलाके को नक्सलमुक्त करने के लिए सुरक्षा बलों की तरफ से आधा दर्जन कैंप भी स्थापित किया गया है. जिसमें सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर और कोबरा बटालियन के कैंप शामिल है. अपने सर्च अभियान (ऑपरेशन ऑक्टोपस) के जरिए सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके से करीब दो हजार से अधिक लैंड माइंस बरामद कर कई बंकरों को ध्वस्त किया है. जानकारी के लिए आपको बता दें, साल 2014 में माओवादियों ने बूढ़ा पहाड़ को यूनिफाइड कमांड एरिया बनाया था. इधर, बूढ़ा पहाड़ को नक्सलियों से मुक्त कराने के अभियान में पुलिस को भी काफी नुकसान पहुंचा था, जिसमें 12 से अधिक पुलिस कर्मी और डेढ़ दर्जन से अधिक सुरक्षा बल के जवान हुए  थे. 
अधिक खबरें
टेंडर कमीशन मामले में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई
जुलाई 27, 2024 | 27 Jul 2024 | 7:37 AM

डर कमीशन मामले में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. पीएमएलए की विशेष कोर्ट में सुनवाई होगी. ईडी जवाब दाखिल करेगी. 19 जुलाई को याचिका दाखिल कर आलमगीर आलम ने कोर्ट से जमानत की गुहार लगाया है.

Jharkhand weather पूरे राज्य में जबरदस्त बारिश होने के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया yellow alert
जुलाई 27, 2024 | 27 Jul 2024 | 7:14 AM

झारखंड के लगभग अधिकांश जगहों पर पिछले 48 घंटों के दौरान कहीं भारी और कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. इस बारिश के बावजूद, सामान्य से काफी कम बारिश हुई. इस दौरान दक्षिणी भागों की तुलना में झारखंड के उत्तरी भागों में कम बारिश हुई है. सावन के शुरू होते ही मानसून ने जोर पकड़ ली है.

आर्किटेक्ट विनोद सिंह को अग्रिम जमानत के लिए करना होगा इंतजार, ED ने जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से मांगा समय
जुलाई 26, 2024 | 26 Jul 2024 | 5:48 AM

8.86 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले का आरोपी आर्किटेक्ट विनोद कुमार सिंह को अग्रिम जमानत के लिए और इंतजार करना होगा. ईडी ने जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से समय मांगा है. याचिका पर अगली सुनवाई पीएमएलए की विशेष कोर्ट में 5 अगस्त को होगी. ईडी ने विनोद कुमार सिंह को जमीन घोटाला मामले में चार्जशीटेड आरोपी बनाया है. उसपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. विनोद सिंह ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल कर अग्रिम जमानत की गुहार लगाई है.

सदन में गरजे राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, उठाया शाह कमीशन की रिपोर्ट का मामला
जुलाई 26, 2024 | 26 Jul 2024 | 8:11 AM

शुक्रवार को राज्यसभा में सांसद दीपक प्रकाश ने शाह कमीशन की 1975 के आपातकालीन में हुए घोर अत्याचार पर रिपोर्ट को कांग्रेस द्वारा नष्ट करने का मुद्दा उठाया. सदन में उपस्थित सत्ता पक्ष के सदस्यों ने भी इस विषय को उठाने के लिए दीपक प्रकाश की सराहना और समर्थन किया. राज्यसभा के सभापति ने इस विषय पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए संसद में उपस्थित केंद्रीय मंत्री को निर्देश दिया कि इस रिपोर्ट को सार्वजनिक करने के लिए हर संभव प्रयत्न करें. उन्होंने उस काल खंड को "डार्केस्ट पीरियड ऑफ इंडियन डेमोक्रेसी" के रूप में संबोधित किया और इस विषय को अति महत्वपूर्ण बताया.

जमीन कारोबारी कमलेश को ED ने पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार, आज की रात ईडी की कस्टडी में रहेगा
जुलाई 26, 2024 | 26 Jul 2024 | 8:29 AM

रांची के ईडी दफ्तर में जमीन कारोबारी कमलेश से पूछताछ जारी है. अगर वह पूछताछ के बाद ईडी की गिरफ्तारी से बच जाता है तो रांची पुलिस उसे गिरफ्तार करेगी. ऐसे में कमलेश की मुश्किल बढ़ सकती है. रांची पुलिस ED दफ्तर पहुंची है. डीएसपी हटिया के साथ बड़ी संख्या में पुलिस के जवान ईडी कार्यालय में मौजूद हैं. उसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जा सकता है.