झारखंडPosted at: जुलाई 29, 2024 सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत के बाद आई CM हेमंत सोरेन की प्रतिक्रिया, कहा- मेरा समय बर्बाद किया गया
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को CM हेमंत सोरेन की जमानत रद्द करने को लेकर ईडी द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने BJP और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हेमंत सोरेन की जमानत पर हाईकोर्ट ने तर्कसंगत निर्णय लिया है. साथ ही कहा कि हेमंत सोरेन के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग के सबूत नहीं हैं.
सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत के बाद CM हेमंत सोरेन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे सलाखों के पीछे डाल दिया गया और सोरेन परिवार पर कई आरोप लगाए गए. अगर मेरा कीमती समय बर्बाद नहीं होता तो शायद मैं अब तक कई मुद्दों को सुलझा चुका होता. सुप्रीम कोर्ट सबसे महत्वपूर्ण है और मेरा मानना है कि यह लोकतंत्र का एक ऐसा स्तंभ है जहां अंधकार नहीं है.