न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः रांची आदिवासी छात्रावास में 520 शैय्या का बहुमंजिली इमारत का भूमि पूजन हुआ. आदिवासी छात्रावास 26 करोड़ की राशि से बन कर तैयार होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मंत्री चमरा लिंडा आदिवासी छात्रावास पहुंचे. CM हेमंत सोरेन ने भूमि पूजन किया. बता दें कि, राज्य के अनुसूचित जनजाति छात्रों को हेमंत सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा मिला है. आदिवासी कॉलेज छात्रावास में भव्य समारोह का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री और मंत्री चमरा लिंडा का झारखंडी परंपरा और संस्कृति के साथ स्वागत किया गया. राज्यसभा सांसद महुआ मांझी भी आदिवासी छात्रावास के भूमि पूजन में मौजूद रही.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि प्रतियोगिता के इस दौर में बच्चे कैसे आगे बढ़ें, इसपर कार्य करना शुरू कर दिया है. उच्च शिक्षा के लिए गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत मदद भी सरकार आपको दे रही है. गरीब बच्चों के निःशुल्क शिक्षा हेतु बाबा भीमराव अंबेडकर जी के नाम से भव्य पुस्तकालय बनाने का भी हम लोगों ने निर्णय लिया है, ताकि बच्चों का ज्ञानवर्धन हो सके. आज के इस शुभ अवसर पर आप सभी को बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं और जोहार.