Friday, Jul 4 2025 | Time 06:30 Hrs(IST)
झारखंड


पलामू पाइपलाइन सिंचाई योजना का CM चंपाई सोरेन ने किया शिलान्यास, 8 प्रखंड के 96 गांव होंगे लाभान्वित

पलामू पाइपलाइन सिंचाई योजना का CM चंपाई सोरेन ने किया शिलान्यास, 8 प्रखंड के 96 गांव होंगे लाभान्वित
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्क: पलामू के शिवाजी मैदान में आयोजित पाइपलाइन सिंचाई योजना का शिलान्यास कार्यक्रम में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड राज्य का पलामू जिला सूखाग्रस्त क्षेत्र के रूप में प्रभावित है. सिंचाई एवं पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सरकार प्रयासरत है. इसी क्रम में सरकार की सफल प्रयास से "पलामू पाइपलाइन सिंचाई योजना" का शिलान्यास हो रहा है. हमें राज्य के किसानों को इतना सशक्त बनाना है कि किसान भाई अच्छे से खेती कर अपनी उन्नति कर सकें और राज्य की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित हो सकें. 

 

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने पलामू स्थित शिवाजी मैदान में आयोजित शिलान्यास समारोह में आज 456.6261 करोड़ रुपए की पलामू पाइपलाइन सिंचाई योजना का शिलान्यास किया. इस योजना का कार्य 2 साल में पूरा कराए जाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके बाद संवेदक द्वारा ही योजना का 10 वर्षों के लिए परिचालन, रख-रखाव एवं प्रबंधन किया जाना है. पलामू पाइपलाइन सिंचाई योजना के क्रियान्वयन से पलामू जिले के 8 प्रखंडों के 96 गांव लाभान्वित होंगे. लाभान्वित होने वाले प्रखंडों में चैनपुर, मेदिनीनगर, सतबरवा, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, हैदरनगर एवं मोहम्मदगंज प्रखंड शामिल हैं.

 

हर खेत तक पानी पहुंचाना सरकार का लक्ष्य- चंपाई सोरेन

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि कम वर्षा के कारण जलाशयों में पर्याप्त जल का भंडारण नहीं हो पता है. जो यहां के किसानों के लिए बहुत चिंता का विषय है. इसलिए सरकार ने सोचा कि क्यों ना नदी का पानी पाइपलाइन के माध्यम से डैम में एकत्रित किया जाए. ताकि हर खेत तक पानी पहुंचे और सिंचाई में किसानों को कोई बाधा नहीं पहुंचे. आने वाले समय में पलामू क्षेत्र के खेत-खलियान, पेड़-पौधे हरे-भरे रहेंगे.

 

31.397 एमसीएम जल उद्धव कर जलाशयों में भरा जाएगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि पलामू जिला में भूमिगत पाइपलाइन के माध्यम से विभिन्न जलाशयों/जल निकायों में आवश्यकतानुसार पेयजल एवं सिंचाई जल उपलब्ध कराने के निमित्त पलामू पाइपलाइन सिचाई योजना तैयार की गई है. योजना अंतर्गत सोन एवं उत्तरी कोयला नदी से सीधे तथा औरंगा नदी से वीयर निर्माण कर तीन अलग-अलग पाइपलाइन से 31.397 एमसीएम जल उद्धव (लिफ्ट) कर चिन्हित जलाशयों को भरा जाएगा, जिसमें से 1.926 एमसीएम जल पेयजल हेतु उपलब्ध कराया जा सकेगा. 

 

सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक व्यवस्था को मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार लगातार प्रदेश की जनता के हित में कई कल्याणकारी योजनाएं बनाई है. जिसका सीधा लाभ राज्य की जनता को मिल रहा है. हम चाहते हैं कि हर गांव स्मार्ट गांव बने, कोई भी परिवार सरकार की योजनाओं से वंचित न हो. यहां के मूलवासी आदिवासी को हक अधिकार मिले. शिक्षा के दीया को कोई बुझा नहीं सकता. इस पहल में हमारी सरकार लगातार काम कर रही है. राज्य में उत्कृष्ट विद्यालय के माध्यम से बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से सरकार आपकी मदद के लिए तात्पर्य है. बच्चियों की शिक्षा में रुकावट ना हो, इसलिए सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के माध्यम से बच्चियों को लाभ मिल रहा है.

 





20 लाख परिवार को मिलेगा अबुआ आवास योजना का लाभ

मुख्यमंत्री ने कहा कि "अबुआ आवास योजना" अंतर्गत राज्य के गरीब, आदिवासी एवं पिछड़े 20 लाख परिवार का अपना पक्का मकान होगा. 




पलामू जिलान्तर्गत "पलामू पाईपलाईन सिंचाई योजना" की विवरणी

 

• पलामू जिला में भूमिगत पाईपलाईन के माध्यम से विभिन्न जलाशयों / जल निकायों में आवश्यकतानुसार पेयजल एवं सिंचाई जल उपलब्ध कराने के निमित्त पलामू पाईपलाईन सिंचाई योजना तैयार की गई है.

• योजनान्तर्गत सोन एवं उत्तरी कोयल नदी से सीधे तथा औरंगा नदी से वीयर निर्माण कर तीन अलग-अलग पाईपलाईन से कुल 31.397 MCM जल उद्धव (Lift) कर चिन्हित जलाशयों को भरा जायेगा, जिसमें से 1.926 MCM जल पेयजल हेतु उपलब्ध कराया जा सकेगा. उत्तरी कोयल एवं औरंगा नदी श्रोत से एक समग्र पैकेज (पैकेज-I) एवं सोन नदी श्रोत से द्वितीय पैकेज (पैकेज-II) के रूप में योजनाओं को कार्यान्वित किया जायेगा.

• योजना के क्रियान्वयन से पलामू जिलान्तर्गत चैनपुर, मेदिनीनगर, सतबरवा, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, हैदरनगर एवं मोहम्मदगंज प्रखण्ड लाभान्वित होंगे.

• योजना का कार्य दो वर्षों में पूरा कराया जाना है. इसके बाद संवेदक द्वारा ही योजना का 10 वर्षों के लिए परिचालन, रख रखाव एवं प्रबंधन करना है.

 

पाइपलाइन सिंचाई परियोजना के शिलान्यास कार्यक्रम  समारोह में मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक रामचंद्र सिंह, विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, सचिव (जल संसाधन विभाग) प्रशांत कुमार, पलामू प्रमंडल के आयुक्त दशरथ दास, आईजी पलामू राजकुमार लकड़ा और जिले के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी और पदाधिकारी उपस्थित रहें

 

अधिक खबरें
टोटो पर गांजा लेकर भाग रहे थे तस्कर, पुलिस ने किया पीछा कर गिरफ्तार
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 9:37 PM

गांजा तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गोड्डा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हनवारा-रामकोल मार्ग पर वाहन जांच के दौरान गांजा लदे एक टोटो को खदेड़कर पकड़ लिया. इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए महागामा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि टोटो से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से तीन किलो 50 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गोड्डा पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर टोटो वाहन पर गांजा लेकर हनवारा की ओर जा रहे हैं.

महागामा में नो एंट्री उल्लंघन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, कई भारी वाहन जब्त
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 9:36 PM

अनुमंडल पदाधिकारी आलोक वरण केसरी के नेतृत्व में गुरुवार को प्रशासन ने नो एंट्री नियमों की धज्जियाँ उड़ाने वालों पर बड़ी कार्रवाई की.लंबे समय से महागामा मुख्य बाजार होते हुए भारी वाहनों की आवाजाही की शिकायतें मिल रही थीं, जिससे न सिर्फ ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई हुई थी, बल्कि आमजन को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.इसी

बिजली विभाग के खिलाफ मुखिया जिला परिषद सदस्य बेंगाबाद पावर सबस्टेशन में बैठे अनशन पर
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 9:29 PM

बिजली विभाग के लचर व्यवस्था से परेशान मुखिया, जिला परिषद में गुरुवार को बेंगाबाद के बिजली सब स्टेशन पर अनशन पर बैठ गए इन लोगों ने बताया कि बिजली विभाग से लोग परेशान हैं बिजली नहीं मिलने के कारण लोगों को पानी नहीं मिल रही है 24 करोड रुपए की लागत से बने जल मीनार भी शोभा की वस्तु बनकर रह गई है इस जलमीनार से करीब करीब 2

चंदवा में अकीदतमंदों ने कामता कर्बला में की चादरपोशी
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 9:27 PM

मुस्लिम धर्मावलंबियों ने गुरुवार को मुहर्रम की सप्तमी पर कामता कर्बला में चादरपोशी की. अकीदतमंदों ने फातेहा पढ़ा, जिसके बाद सामूहिक रूप से राज्य व देश की तरक्की के लिए अमन-चैन की दुआ मांगी. इस मौके पर कर्बला के समीप मेले जैसा नजारा दिखा. मेले में सभी दुकानों पर खरीददारी को लेकर महिलाओं व बच्चों की भीड़ जुटी रही.

सिसई प्रखण्ड में जयराम महतो का आगमन, झारखंड आंदोलनकारियों ने डुमरी विधायक का किया स्वागत
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 9:20 PM

झारखंड के टाईगर के नाम से प्रसिद्ध जेएलकेएम नेता सह डुमरी विधायक जयराम महतो का गुरुवार को गुमला में निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान सिसई प्रखण्ड मुख्यालय में झारखंड आंदोलनकारियों के अनुरोध पर कुछ समय के लिए अपने काफिले के साथ रुके. जहां झारखंड आंदोलनकारी एवं जेएलकेएम कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर एवं बुके देक