प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: व्यवसायिक समिति के द्वारा आज दिन गुरुवार को प्रखण्ड मुख्यालय अंतर्गत गढ़वाटांड दुर्गापूजा पंडाल, रेलवे क्लब पूजा पंडाल और बाजार पीपल पेड़ दुर्गा मण्डप परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया. जहां समिति के प्रवक्ता बिरेंद्र ठाकुर ने कहा कि स्वच्छता अभियान में दुकानदार भाइयों की उपस्थिति से संगठन मजबूत हो रहा है और हमारा क्षेत्र साफ और स्वच्छ हो रहा हैं. पूर्व अध्यक्ष विनोद प्रसाद ने दुकानदार भाइयों से बढ़ चढ़कर स्वच्छता अभियान में शामिल होने की अपील की है ताकि बाजार क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके.
पूर्व अध्यक्ष विनोद प्रसाद के नेतृत्व में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में समिति के अध्यक्ष दीपक राज, विवेक सिंह, सोनू सरदार, मदन प्रसाद गुप्ता, अमन गुप्ता उर्फ निखिल, बिरेंद्र ठाकुर, सोनू सिंह, स्वरीत छाबड़ा, राजेश वर्मा, विनय कुमार अग्रवाल, सतीश गुप्ता उर्फ गुड्डू, अमोद मेहता, श्रवण सोनी, अमीर खान उर्फ डॉक्टर, शादाब अंसारी और सुबोध कुमार समेत अन्य कई दुकानदार शामिल थे.