झारखंडPosted at: जुलाई 24, 2025 तेतुलिया लैंड स्कैम में इजहार और अख्तर से CID कर चुकी पूछताछ, अब ED पुनीत अग्रवाल से उगलवाएगी बड़े राज
100 एकड़ से अधिक वनभूमि फर्जीवाड़े का है मामला
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बोकारो जिला के बहुचर्चित तेतुलिया वनभूमि फर्जीवाड़े में दो आरोपियों इजहार और अख्तर से ईडी ने पूछताछ कर ली है. अब 100 एकड़ इस वन भूमि फर्जीवाड़े में पुनीत अग्रवाल से प्रवर्तन निदेशालय (ED) पूछताछ करेगा. बता दें कि जमीन के इस फर्जीवाड़े में फर्जी दस्तावेज बनाकर खरीद-बिक्री इजहार हुसैन और अख्तर हुसैन से CEI पूछताछ कर चुका है और अब ED पुनीत अग्रवाल से पूछताछ करेगा.
रांची PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की स्पेशल कोर्ट में पूछताछ के लिए गुरुवार को ईडी को इसकी अनुमति दे दी है. ईडी ने कोरट् को अनुमति देने के लिए आवेदन दिया था जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया. पुनीत अग्रवाल से भी जेल में ही पूछताछ होगी. जैसी जानकारी है आरोपियों से पूछताछ में जांच एजेंसियों को कई अहम सुराग मिले हैं. अब उम्मीद है कि पुनीत अग्रवाल से ईडी की पूछताछ यह पता लगाया जायेगा कि पूरे घोटाले में कोई अफसर तो सहयोग करने में संलिप्त तो नहीं है.साथ ही खरीद-फरोख्त में किन-किन की असल भागीदारी है.