न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: लोजपा (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान झारखंड दौरे पर हैं. वे आज चार चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि चिराग पासवान कल, 17 नवंबर की रात 10:00 बजे विशेष विमान से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची पहुंचे. वे आज, 18 नवंबर को जामताड़ा, झरिया, धनबाद व बेरमो विधानसभा में रोड शो और जनसभा को संबोधित कर एनडीए के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे.
बता दें कि 20 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है. दूसरे चरण की जिन 38 सीटों पर चुनाव होना है, उनमें 34 सीट संताल-कोयलांचल में है. राजनीतिक दलों का जोर दूसरे चरण के संताल व कोयलांचल पर है. इस क्रम में कई स्टार प्रचारक लगातार झारखंड आ रहे हैं. एनडीए के पक्ष में आज चिराग पासवान वोट करने की अपील करेंगे. इस दौरान वे चार चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.