Thursday, Jul 10 2025 | Time 09:29 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Update: रांची में सुबह-सवेरे झमाझम बारिश, सूबे के 5 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट
झारखंड


बाल सुधार गृह : पकड़ी गई किशोरों की उस्तादी, ऐसे छिपाते थे मोबाइल

शातिर किशारों ने टाइल्स के नीचे फर्श को काटकर सामान रखने की व्यवस्था की थी
बाल सुधार गृह : पकड़ी गई किशोरों की उस्तादी, ऐसे छिपाते थे मोबाइल

न्यूज 11 भारत


राजधानी के डुमरदगा स्थित बाल सुधार गृह सुधार की बजाय बिगाड़ गृह बनता जा रहा है. किशोर बंदियों को यहां सुधारने के लिए रखा जाता है. मगर बाल बंदी तक को बिगाड़ने का पूरा इंतजाम अंदर में उपलब्ध हो जा रहा है. गांजा पीने से लेकर मोबाइल का इस्तेमाल भी आसानी से कर रहे हैं. आश्चर्य है कि तमाम सिक्योरिटी के बावजूद इनके पास ये सामान आसानी से पहुंच जा रहे हैं. इसका खुलासा लगातार दो दिन यहां हुई छापेमारी में हुआ. गुरूवार को 4-5 मोबाइल के साथ अन्य सामान बरामद हुए थे. वहीं, शुक्रवार को भी छापेमारी में 3 मोबाइल, एक चार्जर, एक लाइटर और एक चिल्लम मिला. किशोर बंदियों ने जिस प्रकार मोबाइल को छिपा रखा था, उससे पता चलता है कि ये अब शातिर क्रिमिनल की तरह सोचने लगे हैं. छापेमारी के दौरान जब इनकी उस्तादी पकड़ी गई तो पुलिस भी आश्चर्यचकित रह गई.

 

टाइल्स के नीचे छुपा रखा था सामान

सुधार गृह के आंतरिक प्रभारी कर्नल जेके सिंह के नेतृत्व में सदर थाना पुलिस की टीम ने लगातार दूसरे दिन छापेमारी की तो कई आपत्तिजनक सामान मिले. इन सामान मिलने के साथ सबसे ज्यादा लोगों को आश्चर्य उसके छुपाने के लिए बनाए गए स्थान को देखकर हुआ. शातिर किशारों ने टाइल्स के नीचे फर्श को काटकर मोबाइल व अन्य सामान रखने की व्यवस्था की थी. ऊपर से टाइल्स लगा देते थे. ताकि छापेमारी के दौरान ये सामान पकड़ में न आए. मगर जैसे ही छापेमारी टीम ने टाइल्स हटाकर देखा किशोर बंदियों की उस्तादी से पर्दा हट गया.

 

26 फरवरी को भी हुई थी छापेमारी

यहां याद दिला दें कि 26 फरवरी को भी यहां छापेमारी हुई थी. जिसमें आपत्तिजनक सामान को बाथरूम और कचरा आदि में छुपा पाया गया था. करीब आधा दर्जन मोबाइल के साथ गांजा-चिल्लम सहित नशे के अन्य सामान बरामद हुए थे. छापेमारी के दौरान पुलिस मोबाइल नंबर लिखे कागज को भी ढूंढ रही थी. इस दौरान दो फोन नंबर लिखी डायरी मिली थी. जिसमें काफी नंबर लिखे मिले हैं. इससे साफ है कि सुधार गृह में रहने वाले बंदी बाहरी दुनिया के कॉन्टैक्ट में भी हैं.

 

अधिक खबरें
Jharkhand Weather Update: रांची में सुबह-सवेरे झमाझम बारिश, सूबे के 5 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट
जुलाई 10, 2025 | 10 Jul 2025 | 8:23 AM

झारखंड में लगातार बारिश का दौर देखने के लिए मिल रहा हैं. राजधानी रांची में आज सुबह-सवेरे से ही झमाझम बारिश हो रही हैं. जिससे लोगों को कही आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं. आज राज्य के 5 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया हैं. वहीं, गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

भाकपा माले ने देशव्यापी हड़ताल को लेकर देवघर-रांची मुख्य मार्ग बरमसिया चौक पर किया जाम
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 11:01 PM

देशभर में प्रस्तावित चार श्रम कोड बिल के खिलाफ हड़ताल को सफल बनाने के लिए भाकपा माले के प्रखण्ड सचिव शेखर सुमन के नेतृत्व में बिरनी प्रखंड के बरहमसिया चौक पर रांची-देवघर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया. इस दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और आम जनजीवन प्रभावित हुआ.

राष्ट्रव्यापी हड़ताल  के समर्थन में सिल्ली आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ का धरना प्रदर्शन
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 10:52 PM

यूनियनों की आम हड़ताल का समर्थन करते हुए सिल्ली प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका बुधवार को हड़ताल में रही एवं 17 सूत्री मांगों के समर्थन मे सिल्ली प्रखंड मुख्यालय के गेट पर प्रदर्शन किया. वहीं रसोईया हड़ताल से बाहर रही. आंगनबाड़ी सेविका का आरोप है कि आंगनबाड़ी कर्मियों का मानदेय, सेवा शर्तें, स्थायीकरण और सामाजिक सुरक्षा

जंगली बन्दर के हमले से 73 वर्षीय वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 10:44 PM

मुरी ओपी अंतर्गत कोकोराना गांव में जंगली बन्दर के हमले से 73 वर्षीय वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसका इलाज सिंहपुर नर्सिंग होम में चल रहा है. वहीं घटना की सूचना पाकर रांची के पूर्व सांसद राम टहल चौधरी नर्सिंग होम पहुंचे एवं घायल से मुलाकात कर हालचाल जाना. जानकारी के मुताबिक कोकोराना निवासी श्रीपद महतो की पत्नी

चंदवा प्रखंड में लगभग 150 अबुआ आवास लाभुकों का कराया गया गृह प्रवेश
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 10:37 PM

: झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी योजना अबुआ आवास को पूर्ण कर चुके लाभुकों का गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बुधवार को प्रखंड के सभी पंचायतों में गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित कर लगभग 150 लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया. गृह प्रवेश कार्यक्रम के मौके पर जिले के उप विकास आयुक्त सैयद रियाज अहमद एवं बीडीओ चंदन