प्रिंस यादव/न्यूज11 भारत
गोड्डा /डेस्क
जिले के महागामा के महुवारा में बनने वाले 300 बेड अस्पताल के शिलान्यास को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन 5 मार्च गोड्डा जिला के दौरे के कार्यक्रम निर्धारित किया गया है महुवारा में ECL द्वारा बनाए जाने वाले 300 बेड बाले अस्पताल का शिलान्यास किया जाएगा इस को लेकर शनिवार को गोड्डा उपयुक्त जीशान कमर ,पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा, अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद के द्वारा महुवारा कृषि केंद्र जाकर निरीक्षण किया। जहां निरीक्षण करने के बाद प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर हेलीपैड व राजेंद्र स्टेडियम का निरीक्षण किया। गोड्डा उपयुक्त जिशन कमर के द्वारा आगामी 5 मार्च को मुख्यमंत्री का आगमन को लेकर कार्यक्रम राजेंद्र स्टेडियम में होना सुनिश्चित हुआ है। इसको लेकर स्टेडियम में हेलीपैड व पंडाल लगाने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है। निरीक्षण के दौरान राजमहल परियोजना के ए एन नायक , महागामा अंचलधिकारी खगेन महतो, थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह साथ ही साथ कांग्रेस के बिपिन बिहारी सिंह, फिरोज अकतर, जाहिर, प्रीवन मिश्रा, रंजना झा, मंटू भगत, यहया सिद्दीकी अभिनव सिंह डब्लू सिंह, बुलबुल,कृष कुमार , साँवले हासंदा के साथ अन कार्यकर्ता मौजूद थे।
ये भी पढ़ें:-विभागीय अधिकारी ओवरलोडिंग पर नहीं लगा पा रहे अंकुश सड़कों पर दौड़ रहे ओवरलोडिंग वाहन