Friday, Jul 11 2025 | Time 11:18 Hrs(IST)
  • कैद से भागा पालतू शेर, बच्चों पर किया हमला; देखें video
  • देर रात देवघर एम्स में बड़ा हादसा, MBBS का छात्र गिरा पांच मंजिला इमारत से, हालत गंभीर
  • क्या कंगना रनौत राजनीति जगत को कहने वाली है अलविदा? बोली- सांसद बनकर नहीं कर पा रही एन्जॉय
  • रिटायरमेंट के 5 महीने बाद भी CJI बंगले में क्यों रह रहे है चंद्रचूड़? कारण जानकर भावुक हो जाएंगे आप
  • Axiom-4 मिशन: NASA ने किया ऐलान, 14 जुलाई को धरती पर वापस लौटेंगे शुभांशु शुक्ला
  • किस-किस को पीरियड आ रहा, विद्या मंदिर में गंदी हरकत, छात्राओं के उतरवाएं कपड़े
  • कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग! कार से निकली पिस्टल, चली 12 गोलियां खालिस्तानी आतंकी ने ली जिम्मेदारी
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में फिर दिखेगा साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर ! 15 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट
  • गुजरात पुल हादसा: अब तक 17 शव बरामद, 3 की तलाश जारी, 4 अधिकारी सस्पेंड
  • आज से 9 अगस्त तक ब्रह्मांड की कमान शिव जी के हाथ जानिए भगवान शिव के चार ऐसे गुण, जो बना सकते है जीवन को स्ट्रेस फ्री
देश-विदेश


Chhath Puja 2023 Day 2:आज छठ का दूसरा दिन 'खरना', जानें नियम व पूजन विधि..

Chhath Puja 2023 Day 2:आज छठ का दूसरा दिन 'खरना', जानें नियम व पूजन विधि..
न्यूज11 भारत 

रांची/डेस्क: नहाय-खाय के साथ कल (17 नवंबर) से छठ महापर्व शुरु हो चुका है. बिहार-झारखंड के लोगों के लिए यह पर्व काफी महत्व रखता है. आज छठ पूजा का दूसरा दिन है. खरना के नाम से जाना जाता है, यह एक महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि भक्त सख्त उपवास रखते हैं. वे पूजा-अर्चना करने और खीर, फल और पूड़ी जैसे पारंपरिक खाद्य पदार्थ तैयार करने के बाद ही अपना उपवास तोड़ते हैं. मानना ​​है कि यह अनुष्ठान उनकी इच्छाओं को पूरा करने में मदद करता है और समृद्धि और सौभाग्य लाता है. इस तरह से छठ पूजा चार दिनों तक चलती है, जिसको श्रद्धालु काफी उत्साह से करते हैं. 




खरना का प्रसाद

इस दिन छठी मैया के लिए प्रसाद तैयार किया जाता है. खरना के दिन महिलाएं पूरे दिन उपवास रखती हैं. शाम के समय मिट्टी के नए चूल्हे पर गुड़ की खीर प्रसाद के रूप में बनाई जाती है. खरना का प्रसाद बिल्कुल साफ सुथरे तरीके से तैयार करना चाहिए. इसी प्रसाद को व्रती ग्रहण करते हैं. इस खीर को खाने के बाद 36 घंटे का उपवास शुरू होता है. तीसरे दिन शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है.

 

प्रसाद ग्रहण भी करते हैं विशेष नियम के साथ


खरना के प्रसाद विधि-विधान और पूरे नियम के साथ ग्रहण किया जाता है. इसके लिए एक विशेष नियम है. जैसा कि खरना में गुड़ और चावल की बनी खीर का भगवान को भोग लगाने के बाद सबसे पहले छठ व्रती दिन भर के व्रत के बाद इस प्रसाद का ग्रहण करती हैं. इस दौरान घर के सभी लोगों को बिल्कुल शांत रहना होता हैं. प्रसाद ग्रहण करते वक्त छठ व्रती के कान में जरा भी आवाज चली जाए तो वो खाना बंद कर देते हैं. छठ व्रती जब प्रसाद ग्रहण कर लेती हैं, उसके बाद ही प्रसाद का वितरण परिवार और अन्य लोगों में किया जाता है.





इस दिन इन बातों का रखें ध्यान

मान्यताओं के अनुसार, खरना का प्रसाद बिल्कुल साफ सुथरे तरीके से तैयार करना चाहिए. छठ पूजा का व्रत सभी व्रतों में सबसे कठिन माना जाता है. जो प्रसाद तैयार किया जाता है उसे भूल कर भी बनाते समय चखे नहीं. खरना पूजा के लिए प्रसाद ऐसे स्थान पर तैयार करें, जहां हर दिन खाना नहीं बनता हो. जलाने के लिए गन्ने के सूखे छिलके का इस्तेमाल प्रसाद बनाने के लिए करें. इन दिनों घर में प्याज और लहसुन का इस्तेमाल करना बंद कर दें. व्रती पलंग या चारपाई पर ना सोएं. जमीन पर कपड़ा बिछाकर ही सोएं. जो लोग इस व्रत को रखते हैं उन्हें कुछ भी खाने पीने से बचना है. नियम के अनुसार, सूर्य को अर्घ्य दिए बिना किसी भी चीज का सेवन करने से व्रत खत्म हो जाता है.





 

छठ पर्व की मान्यता व महत्व

आचार्य शिवम शुक्ला बताते हैं कि यह व्रत संतान के सुखी जीवन की कामना के लिए किया जाता है. यह व्रत बहुत कठिन है. व्रत को कड़े नियमों का पालन करते हुए 36 घंटे तक रखा जाता है. इस व्रत को करने से महिलाओं की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. छठ पर्व षष्ठी तिथि से दो दिन पहले यानी चतुर्थी से नहाय-खाय के साथ शुरू होता है और सप्तमी तिथि को समाप्त होता है. आचार्य शिवम शुक्ला बताते हैं कि भगवान वासुदेव श्रीकृष्ण ने स्वयं द्रौपदी को कठोर व्रत रखने को कहा था. द्रौपदी ने पूरे विधि-विधान से छठी मैया की पूजा करके यह कठिन व्रत किया था और इसी व्रत के कारण पांडवों को राजपाठ मिला था. इस पर्व में मुख्य रूप से माली सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाता है.

 

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, लोग कार्तिक महीने के दौरान त्योहार मनाते हैं, जो अक्टूबर या नवंबर में पड़ता है. इस बार महापर्व छठ 17 नवंबर से शुरू और 20 नवंबर को समाप्त होगा. छठ के पहले दिन, जो चतुर्थी तिथि है, लोग अनुष्ठान करते हैं 'नहाय खाय' के बाद दूसरे दिन खरना होता है, जो पंचमी तिथि को पड़ता है. छठ का अंतिम दिन, सप्तमी तिथि, सुबह आयोजित उषा अर्घ्य समारोह के साथ समाप्त होती है, जो छठ पूजा उत्सव के अंत का प्रतीक है. इस त्योहार के दौरान, भक्त नदी में पवित्र स्नान करना, उपवास करना और सूर्य देव को प्रार्थना करना सहित विभिन्न अनुष्ठान करते हैं. माना जाता है कि छठ पूजा से सूर्य देव को प्रसन्न करने और समृद्ध जीवन के लिए उनका आशीर्वाद लेने का एक बेहद शुभ समय है.

 

अधिक खबरें
Sawan 2025:  आज से शुरू हो रहा है सावन का पावन महीना, जानें कब हैं सोमवार व्रत, मंगला गौरी और शिवरात्रि
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 9:56 AM

सावन का महीना भगवान शंकर को अतिप्रिय है. सावन को श्रावण महीना भी कहा जाता है. इस साल सावन का महीना 11 जुलाई से होकर 9 अगस्त तक रहेगा. इस पवित्र महीने में भगवान शिव की पूजा-अर्चना की जाती है.

रिटायरमेंट के 5 महीने बाद भी CJI बंगले में क्यों रह रहे है चंद्रचूड़? कारण जानकर भावुक हो जाएंगे आप
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 9:19 AM

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ रिटायर होने के पांच महीने बाद भी अपने आधिकारिक बंगले 5, कृष्ण मेनन मार्ग पर रह रहे है, जिस पर हाल ही में विवाद गहरा गया हैं. लेकिन जब उन्होंने इसके पीछे की वजह बताई, तो हर किसी की आंखें नम हो गई. उन्होंने बताया कि उनकी दोनों बेटियां एक दुर्लभ न्यूरोमस्कुलर डिसऑर्डर से पीड़ित है, जिसकी वजह से उन्हें विशेष देखभाल और सुविधाओं की जरूरत हैं. इसी कारण परिवार बंगले से स्थानांतरण में समय ले रहा हैं.

Axiom-4 मिशन: NASA ने किया ऐलान, 14 जुलाई को धरती पर वापस लौटेंगे शुभांशु शुक्ला
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 9:04 AM

अंतरिक्ष की रोमांचक यात्रा अब अपने अंतिम चरण में हैं. नासा और Axiom Space ने गुरुवार को घोषणा की है कि अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और उनके Axiom-4 मिशन के तीन अन्य साथी 14 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से पृथ्वी की ओर रवाना होंगे. इस मिशन ने न केवल वैज्ञानिक प्रयोगों के मामले में इतिहास रचा बल्कि निजी अंतरिक्ष यात्रा के क्षेत्र में भी एक नया मुकाम हासिल किया हैं.

किस-किस को पीरियड आ रहा, विद्या मंदिर में गंदी हरकत, छात्राओं के उतरवाएं कपड़े
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 8:49 AM

महाराष्ट्र के ठाणे से सटे एक शहर में एक स्कूल में छात्राओं से गंदी हरकते करने का मामला सामने आया हैं. आरोप लगाया जा रहा है कि स्कूल प्रशासन ने छात्राओं के मासिक धर्म का पता लगाने के लिए बाथरूम में कपड़े उतरवाकर उन्हें चेक किया हैं. इससे अभिभावकों में भारी गुस्सा हैं.

कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग! कार से निकली पिस्टल, चली 12 गोलियां.. खालिस्तानी आतंकी ने ली जिम्मेदारी
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 8:28 AM

कनाडा के सरे शहर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई हैं. मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के पहले इंटरनेशनल रेस्टोरेंट प्रोजेक्ट KAP'S CAFE पर बीती रात अज्ञात हमलावरों ने गोलियों की बौछार कर दी. पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक कार से उतरे युवक ने पिस्टल निकाली और करीब 10 से 12 राउंड फायर किए. गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन माहौल तनावपूर्ण बन गया हैं.