न्यूज़11 भारत
चतरा/डेस्क: सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार संध्या बाबा घाट मैदान के समीप अर्धनिर्मित मकान से 22 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ आठ युवकों को गिरफ्तार किया गया हैं. गिरफ्तार आठों आरोपी चतरा जिले के हैं. गिद्धौर थाना क्षेत्र सिमराटोला निवासी बिल्टू महतो का रामभरोष कुमार(36), सदर थाना क्षेत्र के बरकतनगर निवासी सकील अहमद का पुत्र वकील अंसारी (28), लाईन मुहल्ला रहमत चौक निवासी आदिब हुसैन का पुत्र कासिफ रजा उर्फ रिंकू दादा (40), वादियेईरफा निवासी इकबाल अंसारी के पुत्र मो आलम उर्फ मदन (35), आजादनगर निवासी मो इस्लाम अंसारी का पुत्र मो अब्दुल खालिद (21), दर्जी मुहल्ला मो सुलतान के पुत्र मो सहबाज( 27), इस्लाम नगर कठोतिया निवासी मो शहादत के पुत्र मो वकार (31) बिंड मुहल्ला अंसार नगर निवासी हमजला के पुत्र मो आसिफ सभी को चतरा पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया. आरोपियों के कागज का 22 पुड़िया अवैध ब्राउन शुगर जिसका कुल वजन 4.11 ग्राम पुलिस ने जब्त की है. रविवार शाम को आठों को पुलिस ने शहर के बाबा घाट के समीप एक अर्धमकान में छापेमारी कर गिरफ्तारी की है.
थाना प्रभारी विपिन कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति कर बताया कि चतरा पुलिस अधीक्षक विकास पाण्डे को रविवार संध्या सूचना मिली की सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबा घाट युवकों द्वारा ब्राउन शुगर लाने की सूचना मिली थी की बाबा घाट मैदान के पास अर्धनिर्मित मकान में 7-8 व्यक्ति ब्राउन शुगर खरीद बिक्री कर रहे हैं एवं पीने पिलाने का कार्य कर रहे हैं. प्राप्त सूचना के आलोक में एसडीपीओ संदीप सुमन के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए बाबा घाट मैदान के पास स्थिति अर्धनिर्मित मकान को छापेमारी टीम ने घेरा बंदी की एवं वहां से 8 व्यक्तियो को पकड़ा गया. सभी की बारी-बारी तलाशी लिया गया तो कुल 22 कागज पुड़िया में ब्राउन शुगर मिला जिसे विधिवत जप्त किया गया. पकड़े गए आरोपीयो से पुछताक्ष कर इसमें संलिप्त तस्कर का नाम पता लिया जा रहा है एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आठों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. छापेमारी टीम में एसडीपीओ संदीप सुमन, थाना प्रभारी विपिन कुमार, पुलिस अवर निरक्षक मनीष कुमार, सम्मी अंसारी, जयप्रकाश कुमार, सचिंद्र कुमार आदि जिला बल के जवान शामिल थे.