न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची में मॉक ड्रिल को लेकर ट्रैफिक में बदलाव किया गया है. रांची में मॉक ड्रिल के मद्देनजर डोरंडा के ट्रैफिक व्यवस्था बाधित। रहेगी. कुसाई कॉलोनी से बिग बाजार चौक तक गाड़ियों का आगमन बंद रहेगा. वहीं, एजी मोड़ से बिग बाजार चौक तक गाड़ियों का आवागम बाधित रहेगा. 03 बजे से 07 बजे तक जिन यात्रियों की फ्लाइट है, वैसे यात्रियों के लिए भी निर्देश जारी किया गया है. एयरपोर्ट जानेवाले यात्रियों को 3 बजे तक एयरपोर्ट पहुंचे का निर्देश दिया गया है. CIVIL DEFENCE MOCK DRILL के आलोक में आज 07 मई को समय 03:00 PM से 07:00 PM तक शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. इसको लेकर ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने जवानों को ब्रीफिंग दी.
दिए गए निर्देश
> ए०जी० मोड से बिग बाजार के बीच तथा कुसाई चौक से बिग बाजार के बीच सभी प्रकार के वाहन का परिचालन वर्जित रहेगा.
> एच०ई०सी० गेट से जिनको मेन रोड जाना है वे लोग सभी एच०ई०सी०, अरगोड़ा, हरमू बाईपास रोड होते हुए अपने गंतव्य पर जा सकते हैं.
बिरसा चौक से जिनको कांटाटोली चौक की ओर जाना हैं वे लोग डोरण्डा मोड से दाहिने लेकर सदाबहार चौक से अपने गंतव्य स्थान जा सकते हैं.
> जिनको मेन रोड तथा कांटाटोली की ओर से बिरसा चौक जाना है तो वे लोग बिग बाजार से दाहिने लेकर होटल रेडिसन ब्लू रोड होते हुए कडरू, अरगोड़ा चौक से अपने गंतव्य स्थान तक जा सकते हैं.
> आमलोगों से अनुरोध है कि जिनका फ्लाईट 3:00 बजे से लेकर 7:00 बजे के बीच है वे 3:00 बजे तक एयरपोर्ट पहुँच जायें.