रांची: ओरमांझी की रहने वाली चंचला कुमारी ने सब जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप (अंडर-14) के लिए भारतीय टीम में जगह बना ली. वे सब जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में 40 किलो वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी. इस चैंपियनशिप का आयोजन हंगरी के बुडापेस्ट में आगामी 19 जुलाई, 2021 से 25 जुलाई 2021 तक हो रहा है. चंचला कुमारी ने यह स्थान नई दिल्ली में आयोजित सलेक्श1न ट्रायल में प्रथम स्थान प्राप्त कर हासिल की है. झारखंड की इस बेटी ने खेल में राज्य का मान बढ़ा दिया.
विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए राज्य की ओर से पहली बार किसी पहलवान का चयन हुआ है. चंचला के चयन पर बधाइयों का तांता लग गया है. बता दें कि चंचला खेलगांव में चल रहे झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) में पहले बैच की खिलाड़ी हैं. रांची के ओरमांझी की रहने वाली 14 वर्षीय चंचला कुमारी JSSPS में प्रथम बैच की खिलाड़ी है. JSSPS में कुश्ती की शुरुआत करने वाली चंचला कुमारी ने झारखंड राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष भोला सिंह से कुश्ती के गुर सीखी.
ओरमांझी के हटवाल गांव निवासी नरेंद्रनाथ पाहन पेशे से प्लंबर हैं. खेती भी करते हैं. उन्होंने कहा कि बेटी चंचला वर्ल्ड कप में तिरंगा जरूर लहराएगी. बचपन से ही उसे खेलकूद में मन लगता था. गांव के ही मैदान में दौड़ती थी. योग करती थी. 4 साल पहले खेल एकेडमी के लिए ट्रायल हुआ था. चंचला ने अपनी मेहनत से जगह बनाई थी.
इससे पहले भी वह कई राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर राज्य समेत अपने माता-पिता का नाम रौशन कर चुकी है.
चंचला की उपलब्धियां
• 2017-18 एसजीएफआई राष्ट्रीय कुश्ती सिल्वर मेडल
• 2018-19 एसजीएफआई राष्ट्रीय कुश्ती गोल्ड मेडल
• 2019-20 एसजीएफआई राष्ट्रीय कुश्ती गोल्ड मेडल
• 2019-20 अंडर-15 नेशनल ब्रॉन्ज मेडल
• 2020-21 सब जूनियर नेशनल ब्रॉन्ज मेडल
• 2021-22 विश्व सब जूनियर कुश्ती में क्वालीफाई