Friday, Jul 4 2025 | Time 05:21 Hrs(IST)
खेल


Champions Throphy 2025: कोहली का 'विराट' शतक, भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा

Champions Throphy 2025: कोहली का 'विराट' शतक, भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा

न्यूज11भारत


रांची/डेस्क: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में आज (23 फरवरी) भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दे दी है. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस महा मुकाबले में भारत की जीत के हीरो विराट कोहली रहे. कोहली ने 111 गेंदों पर नाबाद शतक जड़ा. विराट कोहली ने स्पिनर खुशदिल शाह की गेंद पर चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया और टीम इंडिया को जीत दिलाई. कोहली 111 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में सात चौके जड़े. 

 


 

श्रेयस अय्यर ने 67 गेंदों में 56 रन की पारी खेली. वहीं, शुभमन गिल ने 46 की पारी खेली. इससे पहले पाकिस्तान ने 10 विकेट खोकर 241 रन बनाए थे और भारत को 242 का टारगेट दिया था. जिसे भारत ने 4 विकेट खोकर 42.3 ओवर में हासिल कर लिया. अपने शानदार फॉर्म के साथ, विराट ने 14,000 एकदिवसीय रन पूरे किए.

 


 
अधिक खबरें
64वीं रांची जिला स्तरीय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, SDO उत्कर्ष कुमार ने किया टूर्नामेंट का शुभारंभ
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 8:30 PM

64वीं रांची जिला स्तरीय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता का शानदार उद्घाटन आज मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय बालिका, बारियातू, रांची में हुआ. इस अवसर पर अंडर-17 बालिका वर्ग के टूर्नामेंट का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची, उत्कर्ष कुमार द्वारा किया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी रांची, विनय कुमार, और जिला शिक्षा अधीक्षक रांची, बदल राज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. उद्घाटन समारोह में रांची जिला फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव आसिफ नईम, रांची रेफरी एचओआर फरीद खान, और झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के प्रतिनिधि निशिकांत पाठक सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

एजबेस्टन टेस्ट के लिए भारतीय टीम में तीन बदलाव, जसप्रीत बुमराह को भी मिला आराम
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 4:06 PM

हेडिंग्ले का पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद आज टीम इंडिया एजबेस्ट में टीम में तीन बदलाव करके उतरी है. दूसरे टेस्ट मैच में इंगलैंड के कप्तान बेन स्टोक ने इस सीरीज में दूसरी बार टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी शुरू कर दी है. यशस्वी जायसवाल और के.एल. राहुल ने भारतीय पारी की शुरुआत की है.

महेंद्र सिंह धोनी को मिला 'Captain Cool' ट्रेडमार्क, कानूनी रूप से बनी उनकी पहचान
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 9:31 PM

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब कानूनी रूप से "कैप्टन कूल" के नाम से पहचाने जा सकते हैं. धोनी द्वारा इस उपनाम को ट्रेडमार्क कराने के लिए दी गई अर्जी को मंजूरी मिल गई है और यह अब आधिकारिक रूप से विज्ञापित भी कर दिया गया है. यह ट्रेडमार्क क्लास 41 के तहत रजिस्टर्ड किया गया है, जो खेल प्रशिक्षण, प्रशिक्षण सुविधाओं और स्पोर्ट्स कोचिंग सेवाओं से जुड़ा है.

एक बार फिर पाकिस्तान को पटखनी देती नजर आयेगी टीम इंडिया, नवंबर-दिसंबर में होगा मुकाबला
जून 28, 2025 | 28 Jun 2025 | 9:24 PM

भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते पूरी तरह से खराब हो चुके हैं. भारत ने पाकिस्तान से हर तरह के सम्बंधों को खत्म कर लिया है. लेकिन दोनों देश अब भी खेलों के माध्यम से जुड़े हुए हैं. भले ही वे एक दूसरे के देश में आपस में न खेल रही हों, लेकिन दोनों देशों के बीच क्रिकेट और अन्य खेलों के मुकाबले तो हो ही रहे हैं.

भारत करेगा World Police and Fire Games-2029  की मेज़बानी, शाह ने जतायी प्रसन्नता
जून 27, 2025 | 27 Jun 2025 | 9:49 PM

भारत को World Police and Fire Games-2029 की मेजबानी मिली है. भारत को इसकी मेजबानी मिलने पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रसन्नता व्यक्त की है. World Police and Fire Games-2029 का आयोजन गुजरात के अहमदाबाद में होगा. गृहमंत्री ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे हर भारतीय के लिए गौरव का क्षण बताया है.