अनवर शरीफ/ न्यूज़ 11 भारत
जमशेदपुर/डेस्कः केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के नोटिफिकेशन जारी करने के बाद जमशेदुपर के साकची में सनातन उत्सव समिति की तरफ से लोगों के बीच लड्डू वितरण किया गया. सिमिति के नेता और कार्यकर्ता ढोल नगाड़े व आतिशबाजी के साथ लड्डू लेकर पहुंचे जहां उन्होंने अपनी खुशी का इजहार करते हुए लोगों को बीच लड्डू का वितरण किया.
वहीं इस संदर्भ में सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार का यह ऐतिहासिक फैसला से राजनीतिक तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को बड़ा झटका लगा है. केंद्र की बीजेपी सरकार ने 2019 में जो चुनावी वादा किया था आज उसे धरातल पर उतारा है इस कानून के धरातल पर उतरने से पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से भारत पहुंचे अल्पसंख्यकों को देश की नागरिकता मिलेगी. मोदी सरकार के इस फैसले का हम सभी आभार प्रकट करते हैं.